Advertisment

भारत में रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आए, अब तक 2,56,611 लोगों में संक्रमण

देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus

भारत में रिकॉर्ड 9,983 नये मामले, 2,56,611 लोगों में संक्रमण( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब, होगा कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’’ पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार सुबह से हुई 206 मौतों में से, 91 मौतें महाराष्ट्र में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से, 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं.

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं. मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई. जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में सात लोगों की मौत हुई हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें : दुनिया को घुमाने वाली कंपनी ने हजारों करोड़ों रुपए घुमाए, ED ने की छापेमारी

मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है. मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 85,975 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 31,667 मामले, दिल्ली में 27,654 मामले, गुजरात में 20,070, राजस्थान में 10,599, उत्तर प्रदेश में 10,536 और मध्य प्रदेश में 9,401 मामले हैं. कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 8,187, कर्नाटक में 5,452, बिहार में 5,088 और आंध्र प्रदेश में 4,708 हो गई है.

हरियाणा में संक्रमण के 4,448 मामले, जम्मू-कश्मीर में 4,087 मामले, तेलंगाना में 3,580 मामले और ओडिशा में 2,856 मामले हो गये हैं. पंजाब में कोरोना वायरस के 2,608 मामले सामने आए हैं जबकि असम में 2,565 मामले हैं. केरल में वायरस से 1,914 लोग और उत्तराखंड में 1,355 लोग संक्रमित हुए हैं. झारखंड में कोविड-19 के 1,099 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 1,073 मामले सामने आए हैं. त्रिपुरा में संक्रमण के 800 मामले, हिमाचल प्रदेश में 413, चंडीगढ़ में 314 और गोवा में 300 मामले हैं. मणिपुर में 172 और नगालैंड में 118 मामले हैं.

यह भी पढ़ें : अंततः पाकिस्‍तान ने कबूली 'सच्चाई'... सरकारी चैनल पीटीवी ने माना कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा 

लद्दाख में कोविड​​-19 के 103, पुडुचेरी में 99 , अरुणाचल प्रदेश में 51 , मेघालय में 36 , मिजोरम में 34 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के अब तक 33 मामले सामने आए हैं. दादर और नागर हवेली में 20 मामले हैं जबकि सिक्किम में अब तक सात मामले सामने आए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के साथ मिलान किया जा रहा है.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus coronavirus corona-cases corona news
Advertisment
Advertisment
Advertisment