मोदी ने अपने आवास पर की थी 'मेहुल भाई' की मेजबानी

एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगोड़ा गुजराती आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी की मेजबानी अपने सरकारी आवास पर करते देखा जा रहा है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मोदी ने अपने आवास पर की थी 'मेहुल भाई' की मेजबानी
Advertisment

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर उठे विवाद के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगोड़ा गुजराती आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी की मेजबानी अपने सरकारी आवास पर करते देखा जा रहा है।

यह वीडियो वर्ष 2015 का है। समाचार पोर्टल गोन्यूज ने ऑनलाइन जारी वीडियो क्लिप में गीतांजलि समूह का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक चोकसी प्रधानमंत्री के आवास 7, रेसकोर्स मार्ग (अब 7, लोक कल्याण मार्ग) में आगंतुकों के बीच बैठा हुआ है। 

पांच नवंबर, 2015 को जिस कार्यक्रम में शामिल होने चोकसी वहां पहुंचा था, उसमें देश में सोने की मांग को हतोत्साहित करने और घरों व संस्थानों में पड़े लगभग 20,000 टन सोने को उपयोग में लाने के उद्देश्य से तीन योजनाएं घोषित की जानी थीं।

इसे भी पढ़ें: पीएनबी धोखाधड़ी मामले में 1,915 करोड़ रुपये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी फंसा

मोदी ने योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा था, 'भारत को एक स्वर्ण युग में ले जाने में मदद करने के लिए लोगों को सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए।'

मोदी वीडियो में अपनी चिरपरिचित हंसी के साथ कह रहे हैं, 'कोई भी खरीदार गहने खरीदने के लिए सबसे बड़े शोरूम में जाएगा, लेकिन उसकी जांच अपने पारिवारिक ज्वेलर से ही कराएगा। हमारे मेहुल भाई यहां बैठे हुए हैं। उन्हें पता रहता है कि खरीदार इसकी जांच कराने अपने ज्वेलर के पास जाएगा।'

इसे भी पढ़ें: ED ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को 23 फरवरी को मुंबई ऑफ़िस में पेश होने के लिए भेजा समन

Source : IANS

PNB Punjab National Bank Mehul Choksi gitanjali group GoNews
Advertisment
Advertisment
Advertisment