कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लगे लॉकडाउन में लाखों भारतीय फंसे हुए हैं. इनकी वापसी के लिए भारत सरकार अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाने जा रही है. मोदी सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. सबसे बड़ा अभियान खाड़ी देशों में चलाया जाएगा जहां अनिवासी भारतीयों की संख्या करीब 70 फीसद है. हालांकि सरकार अब भारतीयों को वापस लाने के लिए उनके टिकट का पैसा वसूल करेगी. इससे पहले चीन सहित अन्य देशों से लाए गए भारतीयों से कोई पैसा नहीं लिया गया था.
यह भी पढ़ेंः रेलवे को मिल सकती 300 और ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग, तैयारी पूरी
1990 में चला था विशेष अभियान
इससे पहले भारत सरकार ने 1990 में विशेष अभियान चलाकर कुवैत में फंसे करीब एक लाख 90 हजार भारतीयों को निकाला था. किसी भी देश से विमानों के जरिए अपने नागरिकों को निकालने का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान था. तब भारत ने लगातार दो महीने तक करीब 500 विमानों का संचालन किया था. इसी अभियान पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 'एयरलिफ्ट' फिल्म बनाई थी.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली और एनसीआर न्यूज़ दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' नाम से नया टैक्स लगाया
नौ सेना के युद्धपोत का होगा इस्तेमाल
इस अभियान को और भी जटिल माना जा रहा है. इस अभियान में न सिर्फ यात्री विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा बल्कि कमर्शियल विमानों के साथ नेवी के सबसे बड़े युद्धपोत को भी अभियान में शामिल किया जाएगा. विदेश के आने वाले लोगों के लिए गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन पहले ही तय कर दी गई हैं. विदेश से आने के बाद लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. भारत सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उसे वापस नहीं लाया जाएगा.
Source : News State