दिल्ली के रॉउज एवेन्यू कोर्ट में NSA प्रमुख अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ

NSA अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने 30 जनवरी को दर्ज कराए अपने बयान में कहा था कि पत्रिका द्वारा आर्टिकल में लगाए गए सारे आरोप 'बेबुनियाद' और 'झूठे' हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
दिल्ली के रॉउज एवेन्यू कोर्ट में NSA प्रमुख अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ

A cross examination of NSA chief Ajit Doval son Vivek Doval

Advertisment

दिल्ली के रॉउज एवेन्यू कोर्ट में (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) NSA प्रमुख अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल द्वारा कारवां मैगजीन, पत्रकार कौशल श्रॉफ और कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में आज भी विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिन हुआ. आरोपी पत्रकार कौशल श्रॉफ के वकील भावुक चौहान ने विवेक डोभाल के फंड मैनेजमेंट से संबंधित योग्यता अनुभव इन्वेस्टमेंट से जुड़े कई सवाल पूछे इस मामले में लगातार तीन दिन विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिनेशन चला. अब 3 और 4 सितंबर को एक बार फिर विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिनेशन होगा.

यह भी पढ़ें - सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

दरअसल, NSA अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने 30 जनवरी को दर्ज कराए अपने बयान में कहा था कि पत्रिका द्वारा आर्टिकल में लगाए गए सारे आरोप 'बेबुनियाद' और 'झूठे' हैं. इन्हीं आरोपों को बाद में कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में दोहराया था. इससे उनके पारिवारिक सदस्यों और कारोबारी सहयोगियों के बीच उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.

HIGHLIGHTS

  • विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ
  • कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई हुई
  • अब 3 और 4 सितंबर को एक बार फिर विवेक डोभाल का क्रॉस एग्जामिनेशन होगा
NSA ajit doval vivek doval rounge avenue court bhavuk chauhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment