राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) में आग लगने की खबर सामने आई है. आग बिल्डिंग की नौवें फ्लोर पर लगी है। All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) बिल्डिंग से निकली आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का काम शुरू किया है. राहत की बात यह है कि यह आग कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल पर लगी है. इस बिल्डिंग में मरीज नहीं होते हैं. दरअसल यहां ऑफिस और लैब हैं। मौके पर फिलहाल दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग
इससे पहले 12 जून को दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में स्थित एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। एक दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना दी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेंट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, "यहां के एक शोरूम में आग लगी हुई थी। दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था.
सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग
वहीं मार्च में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई थी। दमकल विभाग ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर आईसीयू वार्ड के एच-ब्लॉक में वार्ड नंबर 11 में आग लगी थी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि वार्ड में लगभग 50 मरीज भर्ती थे, जिन्हें अन्य वाडरें में स्थानांतरित कर दिया गया था। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार "हमें सुबह 6.35 बजे के आसपास फोन आया कि सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 9 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया।"आग पर काबू पा लिया गया.
HIGHLIGHTS
- राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) में आग लगने की खबर
- बिल्डिंग से निकली आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया
- सूचना पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का काम शुरू किया