WhatsApp के इस मैसेज से रहिए सावधान, वरना क्रैश हो सकता है स्मार्टफोन

एंड्रायड मोबाइल फोन और दूसरी डिवाइसों पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक ऐसे बग का पता चला है, जो खोलने पर न सिर्फ वाट्स एप को क्रैश कर सकता है, बल्कि स्मार्टफोन के समूचे ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रैश करने में सक्षम है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
WhatsApp के इस मैसेज से रहिए सावधान, वरना क्रैश हो सकता है स्मार्टफोन
Advertisment

एंड्रायड मोबाइल फोन और दूसरी डिवाइसों पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक ऐसे बग का पता चला है, जो खोलने पर न सिर्फ वाट्स एप को क्रैश कर सकता है, बल्कि स्मार्टफोन के समूचे ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रैश करने में सक्षम है।

स्लैशगीयर की रपट में रविवार को कहा गया है, 'यह किसी बग वाले मैसेज की तरह ही है, जिसमें स्पेस के बीच में छुपे हुए सिंबल्स होते हैं, जिससे एप ओवरलोड होने लगता है और सिस्टम क्रैश कर जाता है।'

इस तरह के संदेशों को 'मैसेज बांब्स' कहते हैं और यह केवल एंड्रायड डिवाइसों तक सीमित नहीं है। यहां तक कि आईमैसेज से भी इस तरह के बग भेजे जाते हैं, जिससे एप क्रैश कर जाता है।

और पढ़ें: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं मिलेगा आजीवन सरकारी बंगला, SC ने रद्द किया कानून

रपट में कहा गया है, 'ऐसा प्रतीत होता है कि वाट्स एप मैसेज को दो संस्करण साझा किए जा रहे हैं। पहले के साथ चेतावनी भी जुड़ी है कि इस पर टैप करने से सिस्मट क्रैश हो सकता है, जबकि दूसरे के साथ चेतावनी नहीं है।

हालांकि फेसबुक के मालिकाना हक वाली वाट्स एप कंपनी ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 26 घर नष्ट, 60 मीटर तक उठा लावा

Source : IANS

WhatsApp Phone Freeze BUG
Advertisment
Advertisment
Advertisment