उड़ीसा में एक बार फिर बेटे ने रिक्शे पर ढोई माँ की लाश

भूवनेश्वर में एक बेटे ने माँ की लाश को ढोने के लिए ट्राली रिक्शा का इस्तेमाल किया क्योंकि उसके पास और कोई चारा नहीं था

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
उड़ीसा में एक बार फिर बेटे ने रिक्शे पर ढोई माँ की लाश

स्रोत: ए एन आई

Advertisment

उड़ीसा एक बार फिर खबरों में है और इस बार एक बेटे ने एक ट्राली में अपनी माँ की लाश ढोई है। लगता है कि माँझी की दर्दनाक कहानी से कोई सबक
नहीं सिखा है उड़ीसा सरकार ने शायद इसीलिए लगातार उड़ीसा से इस तरह की घटना बार बार सामने आ रही है।

ये एक आदिवासी परिवार की घटना है जहाँ एक मृत महिला की लाश को घर ले जाने के लिए ट्राली रिक्शा का इस्तेमाल करना पड़ा। इस महिला को अंकुला गाँव से 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हास्पिटल से घर रिक्शे पर ले जाना पड़ा है। यहाँ ना तो हॉस्पिटल में कोई एम्बुलेंस थी और ना ही विष्कर्मा पूजा की वजह से कोई और एंबुलेंस मिल पाई। वहीं प्राइवेट गाड़ी ने 12 हजार रूपए की माँग की इसलिए महिला की लाश को ट्राली में ही ले जाना पड़ा।

इस महिला को जयपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इसके बाद उनको कटक के एस सी बी मेडिकल कालेज और हास्पिटल में रेफर करा दिया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। इसके बाद कोई और रास्ता ना देखे महिला के बेटे गुना त्रिका ने इस माँ के शरीर को ट्राली रिक्शा में ढोया।

Source : News Nation Bureau

odisa
Advertisment
Advertisment
Advertisment