उड़ीसा एक बार फिर खबरों में है और इस बार एक बेटे ने एक ट्राली में अपनी माँ की लाश ढोई है। लगता है कि माँझी की दर्दनाक कहानी से कोई सबक
नहीं सिखा है उड़ीसा सरकार ने शायद इसीलिए लगातार उड़ीसा से इस तरह की घटना बार बार सामने आ रही है।
ये एक आदिवासी परिवार की घटना है जहाँ एक मृत महिला की लाश को घर ले जाने के लिए ट्राली रिक्शा का इस्तेमाल करना पड़ा। इस महिला को अंकुला गाँव से 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हास्पिटल से घर रिक्शे पर ले जाना पड़ा है। यहाँ ना तो हॉस्पिटल में कोई एम्बुलेंस थी और ना ही विष्कर्मा पूजा की वजह से कोई और एंबुलेंस मिल पाई। वहीं प्राइवेट गाड़ी ने 12 हजार रूपए की माँग की इसलिए महिला की लाश को ट्राली में ही ले जाना पड़ा।
इस महिला को जयपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इसके बाद उनको कटक के एस सी बी मेडिकल कालेज और हास्पिटल में रेफर करा दिया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। इसके बाद कोई और रास्ता ना देखे महिला के बेटे गुना त्रिका ने इस माँ के शरीर को ट्राली रिक्शा में ढोया।
Source : News Nation Bureau