JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, NSUI ने कहा नहीं तोड़ी गई मूर्ति

अभी हाल ही में JNU के छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल की फीस में हुई बढ़ोतरी के बाद जमकर हंगामा काटा था, जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, NSUI ने कहा नहीं तोड़ी गई मूर्ति

स्वामी विवेकानंद की क्षतिग्रस्त मूर्ति को ढक दिया गया है( Photo Credit : https://twitter.com/ANI)

Advertisment

राजधानी दिल्ली में स्थित देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मौजूद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई है. मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के बारे में फिलहाल मालूम नहीं चल सका है, जिसकी तलाश की जा रही है. स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तोड़ने के पीछे सीधे तौर पर विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने की कोशिश लग रही है. फिलहाल स्वामी विवेकानंद की क्षतिग्रस्त मूर्ति को ढक दिया गया है. बता दें कि अभी हाल ही में JNU के छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल की फीस में हुई बढ़ोतरी के बाद जमकर हंगामा काटा था, जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था.

Delhi: A statue of Swami Vivekananda inside Jawaharlal Nehru University(JNU) was vandalized by miscreants.More details awaited. pic.twitter.com/UM8QPWjlOU

— ANI (@ANI) November 14, 2019

एनएसयूआई के सनी धिमान ने इस पूरे मामले की निंदा की है. हालांकि उन्होंने कहा कि जेएनयू में मौजूद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ नहीं की गई है. सनी ने बताया कि मूर्ति के प्लेटफॉर्म पर शरारती तत्वों ने कुछ लिख दिया था, जिसे अब साफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि जेएनयू का कोई भी छात्र ऐसा कर सकता है.''

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Delhi News swami vivekananda JNU ABVP Swami Vivekanand AISA JNU Delhi Swami Vivekananda Statue Swami Vivekananda statue in JNU AISF
Advertisment
Advertisment
Advertisment