India Paksitan Tension: जैसलमेर में सम क्षेत्र से पकड़ा गया एक संदिग्ध व्यक्ति

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने दामोदर के निकटत सम क्षेत्र से इस संदिग्ध को पकड़ा है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
India Paksitan Tension: जैसलमेर में सम क्षेत्र से पकड़ा गया एक संदिग्ध व्यक्ति

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

राजस्थान के दामोदर के निकट सम क्षेत्र से सेना ने बुधवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने सम पुलिस थाने से इस संदिग्ध को पकड़ा है. संदिग्ध का नाम हरुन रशीद पुत्र अब्दुल रशीद बताया जा रहा है जो कि इारखंड, रांची का रहने वाला है. संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. सेना ने कल यानि मंगलवार को ही भारत - पाक सीमा और उसके आस- पास के इलाकों निर्देश जारी किया था कि इन इलाकों से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां हो सकती हैं. हालाकि ये एडवाइजरी सेना की तरफ से मोबाइल फोन और फोन कॉल्स को लेकर जारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: तनाव के बीच पाकिस्‍तान ने एक बार फिर किया सीज फायर का उल्‍लंघन, भारत दे रहा कड़ा जवाब

बता दें कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर उसकी जमीन पर चल रहे जैश - ए- मोहम्मद के कैंपों को हवाई हमले से तबाह कर दिया था. इसके बाद कल बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना का F-16 एयरक्राफ्ट भारत की सीमा में घुस आया जिसे भारत ने मार गिराया. भारत के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना का एक एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सीमा के अंदर जा घुसा जिसे पाकिस्तान की वायु सेना ने मार गिराया और पायलट को बंदी बना लिया. अब भारत, पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है कि उसके पायलट को किसी भी तरह का नुकसान न हो.

Source : News Nation Bureau

iaf rajasthan Jaisalmer india pak tension Indian Military Indo-pak Tension army camp suspect arrested
Advertisment
Advertisment
Advertisment