राजस्थान के दामोदर के निकट सम क्षेत्र से सेना ने बुधवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने सम पुलिस थाने से इस संदिग्ध को पकड़ा है. संदिग्ध का नाम हरुन रशीद पुत्र अब्दुल रशीद बताया जा रहा है जो कि इारखंड, रांची का रहने वाला है. संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. सेना ने कल यानि मंगलवार को ही भारत - पाक सीमा और उसके आस- पास के इलाकों निर्देश जारी किया था कि इन इलाकों से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां हो सकती हैं. हालाकि ये एडवाइजरी सेना की तरफ से मोबाइल फोन और फोन कॉल्स को लेकर जारी की गई थी.
यह भी पढ़ें: तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, भारत दे रहा कड़ा जवाब
बता दें कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर उसकी जमीन पर चल रहे जैश - ए- मोहम्मद के कैंपों को हवाई हमले से तबाह कर दिया था. इसके बाद कल बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना का F-16 एयरक्राफ्ट भारत की सीमा में घुस आया जिसे भारत ने मार गिराया. भारत के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना का एक एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सीमा के अंदर जा घुसा जिसे पाकिस्तान की वायु सेना ने मार गिराया और पायलट को बंदी बना लिया. अब भारत, पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है कि उसके पायलट को किसी भी तरह का नुकसान न हो.
Source : News Nation Bureau