पाकिस्तान (Pakistan) भले ही आतंकियों के जरिए भारत के खिलाफ कितनी भी साजिशें रच ले, मगर उसे हर बार मुंह तोड़ जवाब मिलेगा. भारत के जांबाज उसकी हर नापाक कोशिश को नाकाम करने में लगे हैं. सेना के ऑपरेशन 'ऑलआउट' ने घाटी में आतंक की कमर तोड़ दी है. सुरक्षाबलों का दावा है की अब घाटी में श्रीनगर (Srinagar) का कोई आतंकी नहीं है. इस खबर ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है.
यह भी पढ़ें: अंबाला में राफेल के स्वागत की तैयारी शुरू, एयरबेस का 3 किमी एरिया नो ड्रोन जोन घोषित
पूरी दुनिया में कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर घाटी में तनाव का माहौल पैदा करने की गहरी साजिश रची है और इस काम को अंजाम देने के लिए ISI और पाक आर्मी को जिम्मेदारी दी गई है. न्यूज़ नेशन वो पास वो अहम और खुफिया दस्तावेज मौजूद है जो पाकिस्तान की नापाक करतूतों का खुलासा करते हैं.
ISI और पाक आर्मी का ज्वाइंट ऑपेरशन!
जम्मू कश्मीर से धारा 370 , 5 अगस्त 2019 को हटी थी, जिसे पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है, क्योंकि एक झटके में भारत सरकार ने पाक के प्रति सहानुभूति रखने वालों के तार हमेशा के लिए पाकिस्तान से काट दिए. 5 अगस्त को धारा 370 के हटने के एक साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों को इनपुट मिला है पाक घुसपैठ तो करा नहीं सकता, इसलिए वो सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा और इनके बाकायदा 1 महीने पहले से तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लाहौर में गुरुद्वारा को मस्जिद में तब्दील करने की कोशिश, भारत की कड़ी आपत्ति
आइए अब परत दर परत वो राज खोलते हैं, जो 5 अगस्त को पाकिस्तान करने जा रहा है.
- 1 जुलाई को पाकिस्तान ने कुछ विदेशी चैनलों के पत्रकारों को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर विजिट कराया और उनको बताया कि कैसे पाक अधिकृत कश्मीर में प्रेस को आजादी है. यहां कोई भी आ सकता है. लेकिन इंडिया में ऐसा नहीं है, वहां जम्मू कश्मीर में प्रेस पर बैन लगाया गया है.
- 4 अगस्त को पाकिस्तान यूनाइटेड नेशन के मिलिट्री ऑब्ज़र्वर ग्रुप को आजाद कश्मीर में विजिट कराने के लिए ले जाएगा और ISPR ये प्रेस रिलीज जारी करेगा कि भारत में इस तरीक़े से यूनाइटेड नेशन के मिलिट्री ऑब्ज़र्वर ग्रुप को जाने की आजादी नहीं है ,क्योंकि वहां कश्मीरी लोगों पर जुल्म होता है.
- 5 अगस्त को ब्लैक डे के रूप में पाकिस्तान में प्रचारित किया जाएगा. इसी दिन 3 मिनट का एक वीडियो जारी किया जाएगा, जिसमें भारतीय सेना कैसे कश्मीर के लोगों पर ज़ुल्म ढाती है, दिखाया जाएगा.
- 5 अगस्त को DG ISPR एक ट्वीट के माध्यम से बताएगा कि पाक सेना कश्मीर के लोगों के साथ खड़ी है, उनके संघर्ष में और इस बात को सभी न्यूज़ पेपर में पब्लिश किया जाएगा. साथ ही सभी न्यूज चैनल के लोगों को ब्लैक किया जाएगा, ऐसी योजना है.
- सभी पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में ये दिखाया जाएगा कि कैसे भारत ने जम्मू कश्मीर में अवैध कब्जा किया हुआ है.
- 5 अगस्त को पाक पीएम इमरान खान मुज्जफराबाद जाएंगे, जहां वो आजाद कश्मीर असेंबली में कश्मीरी लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करेंगे जिसे लाइव दिखाया जाएगा. पाक पीएम इमरान खान वहां बोलेंगे कि हम कश्मीरी भाइयों के प्रति हो जुल्म के खिलाफ है और इस मसले को उठाते रहेंगे.
- विदेशों में जहां जहां पाक एम्बेसी है, वहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान ये बताएगा कि हम कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.