Weather Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारत के कई हिस्सों में लू और बढ़ते तापमान के मद्देनजर 'रेड अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई शहरों में इस सप्ताह अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. इन राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी भारतीय शहरों का नाम शामिल है. तो चलिए जानते हैं, क्या आपके शहर में खिलेगी धूप या छाए रहेंगे बादल, दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल...
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली वालों को गर्मी परेशान कर सकती है. क्योंकि दिल्ली में आज का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 32° और अधिकतम तापमान 44° तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे सप्ताह मौसम में तपीश बरकरार रहेगी. जहां कल यानि शुक्रवार 24 मई को तापमान 36°, शनिवार को 39°, रविवार को 37°, सोमवार को 37°, मंगलवार को 36° और बुधवार यानि 29 मई को 35° रहने का अनुमान है.
मुंबई में आज का मौसम
दूसरी ओर मुंबई में आज का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 30° और अधिकतम तापमान 32° तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे सप्ताह मौसम में तपीश बरकरार रहेगी. जहां कल यानि शुक्रवार 24 मई को तापमान 29°, शनिवार को 29°, रविवार को 29°, सोमवार को 29°, मंगलवार को 29° और बुधवार यानि 29 मई को 29° रहने का अनुमान है.
जयपुर में आज का मौसम
जयपुर में आज का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 33° और अधिकतम तापमान 45° तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे सप्ताह मौसम में तपीश बरकरार रहेगी. जहां कल यानि शुक्रवार 24 मई को तापमान 33°, शनिवार को 32°, रविवार को 33°, सोमवार को 32°, मंगलवार को 30° और बुधवार यानि 29 मई को 29° रहने का अनुमान है.
हैदराबाद में आज का मौसम
हैदराबाद में आज का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 23° और अधिकतम तापमान 38° तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे सप्ताह मौसम में तपीश बरकरार रहेगी. जहां कल यानि शुक्रवार 24 मई को तापमान 28°, शनिवार को 32°, रविवार को 31°, सोमवार को 28°, मंगलवार को 28° और बुधवार यानि 29 मई को 28° रहने का अनुमान है.
Source : News Nation Bureau