Today News: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बीच पीएम मोदी भी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रोड शो करेंगे. वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. जबकि आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर भगवान शिव रहेंगे बेहद प्रसन्न, जानें अपनी राशि का हाल
आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर
1. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
2. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच पीएम मोदी आज बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करते नजर आएंगे. पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 10.30 बजे बिहार के हाजीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 1.30 बजे सारण में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi Nomination: क्यों हर नामांकन से पहले पीएम मोदी लेते हैं काल भैरव का आशीर्वाद, क्या है इससे जुड़ा रहस्य
जबकि शाम 5 बजे पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का ये रोड शो 5 किमी लंबा होगा. पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार कल यानी मंगलवार को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. वाराणसी में अंतिम और सातवें चरण में मतदान होना है.
3. आप नेता और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
4. वहीं इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होगा. ये मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, 17.70 करोड़ मतदाता कर रहे मताधिकारी का प्रयोग
Source : News Nation Bureau