Aakash Chopra slams Rahul Gandhi on his statements in USA : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और अब कमेंट्री के लिए अपनी खास पहचान रखने वाले आकाश चोपड़ा ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिये बयानों को लेकर ट्विटर पर बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि लोग दुनिया के दूसरे देशों में जाकर वो बातें कह रहे हैं. जिनसे वहां के लोगों का कोई लेना-देना नहीं. माना जा रहा है कि आकाश चोपड़ा ने राहुल गांधी पर ही इशारे में ये बात कही है. उन्होंने कहा है कि जिन मुद्दों को वो अमेरिका में उठा रहे हैं, वो मुद्दे उन्हें यहां उठाने चाहिए और यहां की जनता से जनादेश मांगना चाहिए.
आकाश चोपड़ा ने राहुल गांधी को दी ये सीख
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैंने किसी दूसरे देश के विपक्षी नेता को भारत में आकर अपने ही देश की छवि खराब करते हुए नहीं देखा है. जब तक आप किसी तरह के समर्थन की मांग नहीं कर रहे हैं, तब तक आपको इसे विदेशी धरती पर करने की जरूरत क्यों है? आपको अपने देश में अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए. चुनाव में मतदाताओं को फैसला करने दीजिए. यह लोकतंत्र का सार नहीं हो सकता है?'
ये भी पढ़ें : MS Dhoni: धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है ऐसा रिकॉर्ड, जो कोई नहीं तोड़ पाएगा
अमेरिका के दौरे पर हैं राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों आम आदमी की हैसियत से अमेरिका की यात्रा पर हैं. वो मौजूदा समय में न तो कांग्रेस पार्टी में ही कोई पद रखते हैं और न ही सांसद हैं. कुछ समय पहले ही उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट सरेंडर करा लिया गया था, जिसके बाद कोर्ट से आदेश लेकर उन्होंने दूसरा पासपोर्ट बनवाना है.
HIGHLIGHTS
- आकाश चोपड़ा ने इशारों में राहुल गांधी पर उठाए सवाल
- 'यहां की बात जाकर वहां कह रहे हैं लोग'
- भारत की जनता लोकतांत्रिक तरीके से देगी हर बात का जवाब