AAP: लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल ही गया. जाहिर से इस बड़ी उपलब्धि को लेकर अरविंद केजरीवाल समेत तमाम पार्टी नेता गदगद हैं. यही वजह है कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद मंगलवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं से जेल भरने के लिए तैयार रहने की बात भी कहा. यही नहीं खुशी के इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों दिग्गज नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी याद किया.
कार्यकर्ताओं को जारी की चेतावनी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से काफी खुश हैं. हालांकि इस खुशी के मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक चेतावनी भी जारी की. ये चेतावनी थी जेल भरने के लिए तैयार रहने की. दरअसल केजरीवाल ने कहा कि, राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में जेल तो जाना ही पड़ेगा. उनका इशारा मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं के जेल जाने को लेकर था.
केजरीवाल ने कहा कि, हम पहले ही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे, फिर इसके लिए भले ही हमें जेल क्यों ना भरना पड़ें.
उन्होंने कहा कि, इस तरह के काम करने पर हो सकता है हमें जेल में भेज दिया जाए, लेकिन इसके लिए हमें अभी से तैयार रहना होगा.
यह भी पढ़ें - Sachin Pilot Protest: राजस्थान के रण में फिर खलबली, जानें क्या है पायलट प्रोजेक्ट?
जेल जाने से जो डरे वो पार्टी छोड़ दे
इतना ही नहीं चेतावनी वाले लहजे में ही सही अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ये भी कह दिया कि, जो लोग जेल जाने से डरते हैं उन्हें अभी पार्टी छोड़ देना चाहिए. क्योंकि राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं होगी.
भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी वर्कर्स से भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाने की कोशिश में साथ देने की बात भी कही. उन्होंने इस मुहिम में साथ देने के लिए लोगों से भी बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया.
HIGHLIGHTS
- आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
- राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
- बोले- जेल जाने को रहें तैयार, जो डरता है वो पार्टी छोड़ दे