आम आदमी पार्टी अब दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड की ओर बढ़ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए विधानसभा चुनाव में उतरेगी. न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब कोरोना शुरु हुआ उस वक्त दिल्ली से वह तमाम लोग जो उत्तराखंड के थे वापस गए हैं.
यह भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक की
उत्तराखंड में माइग्रेशन रोकने के लिए हम वहां चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग दिल्ली मॉडल से खुश हैं. लगातार उत्तराखंड के लोग उनसे प्रदेश में दिल्ली मॉडल लाने की मांग करे रहे हैं. उत्तराखंड के हालात पर चर्चा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड के हालात बहुत खराब हैं.
यह भी पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स UAE पहुंचीं
इसका कारण है बीजेपी-कांग्रेस का गठजोड़. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने एक दूसरे के विकल्प के रूप में चुनाव में जीत हासिल की है. लेकिन कभी भी विकास के कारण उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. आज भी उत्तराखंड में लोग कई किलोमीटर तक एक बीमार व्यक्ति को चारपाई के जरिए ढोते हैं. यह व्यवस्था बदलनी चाहिए.
नेताओं के चंगुल से देवभूमि को बचाना है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को भगवान ने सबकुछ दिया. पहाड़ दिए, प्राकृतिक संपदा दी लेकिन इसे नेताओं ने बर्बाद कर दिया है. जरूरत है कि उत्तराखंड को नेताओं के चंगुल से छुड़ाया जाए.
Source : News Nation Bureau