पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में आतंकवादियों के मारे जाने के दावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी (आप) नेता अतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उन्हें सेना पर भरोसा नहीं है. अतिशी ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी ने किसी से सबूत नहीं मांगें हैं. हम सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारा सवाल अमित शाह से है कि क्या वो नंबर बता कर सेना पर सवाल खड़े कर रहे हैं?
अमित शाह ने रविवार को दावा किया था कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले में 250 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. वहीं वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या के बारे में भारतीय वायुसेना के पास कोई जानकारी नहीं है.
अतिशी ने कहा कि हमारा सवाल यह है कि अमित शाह सेना से विरोधाभास क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जबकि सेना के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा है कि कितन लोग मरे, कितने लोग मारे गए, कोई भी शायद न मारा गया हो, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. तो क्या अमित शाह सेना को झूठा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं?'
उन्होंने कहा, 'ये पहला मौका नहीं है कि इस पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है. आप बीएस येदियुरप्पा का बयान देखिए कि इस एयरस्ट्राइक के माध्यम से कर्नाटक में लोकसभा की सीटें आ जाएगी. यहां बीजेपी अपनी छोटी राजनीति दिखाने की कोशिश कर रही है.'
उन्होंने कहा, 'जो भारतीय वायुसेना के हमारे वीर जवान हैं उन्होंने अपनी जान के खतरे पर एयरस्ट्राइक करी, पूरा देश उन पर गर्व करता है. लेकिन आज उनके ही बयान पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आज उनकी कार्रवाई पर राजनीति करी जा रही है. आज लोकसभा की राजनीतिक रोटियां उनके बलिदान पर सेंकने की कोशिश कर रहे हैं, यह दुख की बात है.'
और पढ़ें : दिल्ली: इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में केजरीवाल सरकार ने किया घोटाला, बीजेपी ने किया दावा
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी शाह के दावे पर सवाल उठाया और कहा कि शाह कह रहे हैं कि सेना झूठ बोल रही है, 250 मारे गए थे.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'सेना झूठ नहीं बोल सकती, बीजेपी झूठ बोल रही है. सारा देश सेना के साथ है, लेकिन बीजेपी सेना के खिलाफ. यही सेना भी कह (एयरस्ट्राइक का मकसद संदेश देना था) रही है. लेकिन अमित शाह कह रहे हैं कि सेना झूठ बोल रही है, 250 मरे थे. अमित शाह सेना को झूठा बोल रहे हैं. देश ये किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा.'
और पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ अभी खत्म नहीं हुआ है एयरफोर्स का ऑपरेशन: एयर चीफ मार्शल धनोवा
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया, 'क्या अमित शाह के मुताबिक सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ साफ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे (हवाई हमले में), यह नहीं कहा जा सकता. अपने चुनावी फायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बता रहे हैं? देश को सेना पर भरोसा है. क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?'
Source : News Nation Bureau