दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, 6 महीने में 433 नवजात बच्चों की मौत

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सुधार को लेकर किए तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद यह बात सामने आई है कि 2017 के शुरूआती छह महीनों में 433 बच्चों की मौत हुई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, 6 महीने में 433 नवजात बच्चों की मौत

दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर

Advertisment

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सुधार को लेकर किए तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद यह बात सामने आई है कि 2017 के शुरूआती छह महीनों में 433 बच्चों की मौत हुई है। आरटीआई में यह बात सामने आई है कि ‘स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट’ में विभिन्न बीमारियों की वजह से 433 नवजात बच्चों की जान गई।

सबसे ज्यादा नवजातों की मौत, रक्त में संक्रमण, निमोनिया और मेनिनजाइटिज से हुई।

दिल्ली सरकार के 16 ‘स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिटों’ (एसएनसीयू) में जनवरी 2017 से जून 2017 के बीच 8,329 नवजातों को भर्ती कराया गया था जिनमें 5,068 नवजात लड़के और 3,787 नवजात लड़कियां थीं।

दिल्ली के आरटीआई कार्यकर्ता युसूफ नकी ने सूचना का अधिकार के तहत राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी थी। जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी 2017 से जून 2017 के बीच दिल्ली के 16 एसएनसीयू में 433 बच्चों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बच्चों की मौत का कारण रक्त में संक्रमण, निमोनिया और मेनिनजाइटिज (116), सांस संबंधी बीमारी (109), पैदा होने के वक्त ऑक्सीजन की कमी (105), वक्त से पहले जन्म ( 86) मेकोनियम ऐपीरेशन सिंड्रोम (55), पैदाइशी बीमारी (36) और अन्य कारण (22) बताएं हैं। इसके अलावा दो नवजातों की मौत की वजहों का पता नहीं है।

यह भी पढ़ें : खाप पर SC सख्त, कहा- दो की शादी में कोई तीसरा नहीं दे सकता दखल

इंडियन मेडिकल असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल ने कहा, 'अगर बच्चे के खून में संक्रमण है और यह फेफड़ों में जाता है तो इससे निमोनिया होता है और यही संक्रमण दिमाग की बाहरी दीवारों में चला जाता है तो इससे मेनिनजाइटिज होता है।'

उन्होंने बताया कि पैदा होने के वक्त ऑक्सीजन की कमी से मस्तिष्क क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिससे बच्चे की मृत्यु हो जाती है, जबकि मेकोनियम के तहत बच्चा पैदा होते ही कीटाणु को अपने अंदर ले लेता है। यह एक प्रकार का मेडिकल आपातकाल होता है।

उन्होंने कहा कि अगर बच्चे में पैदाइशी दिल की बीमारी, गुर्दे का रोग, मस्तिष्क की बीमारी होती है और अगर इन बीमारियों में बच्चे को तुरंत इलाज नहीं दिया जाता है तो उससे मौत हो सकती है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि एसएनसीयू में सांस संबंधी या गंभीर बीमारी से पीड़ित या ऐसे बच्चों को भेजा जाता है जिन्हें विशेष देखभाल की अधिक जरूरत हो।

विभाग ने बताया कि दिल्ली में 2016 में शिशु मृत्यु दर 1000 बच्चों पर 18 थी। हालांकि इसी अवधि में राष्ट्रीय दर 34 रही।

शिशु मृत्यु दर सबसे कम गोवा की है जहां 2016 में प्रति 1000 बच्चों पर आठ की मौत हुई थी। इसके बाद केरल में 1000 बच्चों पर 10 की मौत हुई। हालांकि वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर मध्य प्रदेश में रही, जहां प्रत्येक 1000 बच्चों पर 47 बच्चों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें : सीजफायर पर शिवसेना ने पूछा - हमारे मिसाइल क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं

Source : News Nation Bureau

newborn deaths Yusuf Naki State health department
Advertisment
Advertisment
Advertisment