Advertisment

6 दिनो से भूख हड़ताल पर हार्दिक पटेल, आप विधायक ने अहमदाबाद जाकर की मुलाक़ात

सहरावत ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर हार्दिक से मुलाकात की क्योंकि वह खुद भी कृषक समुदाय से आते हैं और कृषि ऋण माफी की उनकी मांग का समर्थन किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
6 दिनो से भूख हड़ताल पर हार्दिक पटेल, आप विधायक ने अहमदाबाद जाकर की मुलाक़ात

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से आप नेता ने की मुलाक़ात (पीटीआई)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के विधायक देविंदर कुमार सहरावत ने गुरुवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात की जो विभिन्न मुद्दों को लेकर अहमदाबाद में पिछले छह दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। हार्दिक अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों के लिए ऋण माफी की मांग को लेकर अहमदाबाद में अपने आवास पर अनशन कर रहे हैं।

सहरावत ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर हार्दिक से मुलाकात की क्योंकि वह खुद भी कृषक समुदाय से आते हैं और कृषि ऋण माफी की उनकी मांग का समर्थन किया है।

विधायक ने कहा, 'हमारे देश में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं। यूरोपीय देशों में किसानों को पूंजी माना जाता है और उन्हें पेंशन दिया जाता है जबकि भारत में उनकी आय उस पेंशन से भी कम है। वे पूरी तरह उपेक्षित हैं। मैं यहां किसानों के मुद्दे को उठाने के लिए हार्दिक का समर्थन करने आया हूं।'

और पढ़ें- अगले साल ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: जेटली

सहरावत ने कहा, 'मैं भी किसान हूं इसलिए व्यक्तिगत तौर पर यहां आया हूं। चूंकि अधिकतर किसान अशिक्षित हैं, उन्हें नहीं मालूम कि अपने मुद्दे कैसे रखें। इसलिए उनके साथ अन्याय होता है। 2019 के चुनावों में किसानों के मुद्दे मुख्य होंगे।'

Source : News Nation Bureau

AAP Leader Farmer Strike reservation doctor Hardik Patel अस्पताल डॉक्टर हार्दिक पटेल hospitalization किसा devendra sherawat sixth day of his fast आमरण अनशन
Advertisment
Advertisment
Advertisment