Advertisment

दमकल की क्रेन पर चढ़ी 'आप' विधायक अलका लांबा, तीन घंटे तक किया 'पॉलिटिकल ड्रामा'

चांदनी चौक के मोती बाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। दमकल को इसकी खबर दी गई तो मौके पर करीब 29 गाड़ियां पहुंची।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दमकल की क्रेन पर चढ़ी 'आप' विधायक अलका लांबा, तीन घंटे तक किया 'पॉलिटिकल ड्रामा'

फायर ब्रिगेड पर चढ़ी आप विधायक अलका लांबा

Advertisment

चांदनी चौक के मोती बाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। दमकल को इसकी खबर दी गई तो मौके पर करीब 29 गाड़ियां पहुंची।

दमकल अपने काम को जैसे ही अंजाम देने की कोशिश करने लगी वहीं पर आम आदमी पार्टी से विधायक अलका लांबा मौके पर पहुंच गई। लामा यहीं नहीं रुकी वे इस दौरान एक दमकल की गाड़ी पर चढ़ गई।

इस पॉलिटिकल ड्रामा से परेशान दमकलकर्मी अपने काम को ठीक तरह से नहीं कर पा रहे थे। आग पर जल्दी काबू ना पाए जाने पर व्यापारियों ने नारेबाजी की, लेकिन बावजूद इसके अलका दमकल की गाड़ी से नीचे नहीं उतरी।

और पढ़ें: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आग से 80 दुकानें खाक, करोड़ों का नुकसान

अलका लांबा के इस ड्रामे के बीच दमकल का काम काफी प्रभावित हुआ लेकिन फिर भी अलका को यह बात समझ नहीं आई। आखिर में पुलिस ने एक पानी से भरी फायर ब्रिग्रेड को पुरानी दिल्ली की ओर दौड़ाया तब अलका वहां से हटी।

इसके बाद अलका लांबा ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में कई ट्वीट किए। वहीं बीजेपी नेत्री नुपुर शर्मा ने अलका लांबा के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दर्ज कराई है।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम को दिया नया नाम, कहा- अरविंद 'हवाला' केजरीवाल

उन्होंने शिकायत में लिखा है कि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों के काम में अलका ने बाधा डाली है। जिसके कारण उनका काम प्रभावित हुआ।

Source : News Nation Bureau

Political Drama fire brigade nupur sharma crane Alka lamba AAP leader Alka Lamba
Advertisment
Advertisment
Advertisment