India-China face-off in Tawang sector, Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के मामले में संसद में चर्चा होगी. इस मामले में तुरंत चर्चा कराए जाने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सस्पेंशन नोटिस दिया है. राघव चर्चा ने नियम 267 के तहत सस्पेंशन नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस सबसे जरूरी मुद्दे पर तुरंत चर्चा करे. बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी., जिसे भारतीय सेना के जवानों ने विफल कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ के जवानों में झड़प भी हुई है, जिसमें करीब एक दर्जन भारतीय जवान घायल हुए हैं, तो तीन दर्जन से अधिक चीनी जवानों के घायल होने की खबर है.
राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत न सिर्फ रूख स्पष्ट करना चाहिए, बल्कि ऐसी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. पढ़ें, राघव चड्ढा का नोटिस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में रखेंगे बात
इस मामले में अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में सरकार का पक्ष रहेंगे. वो दोपहर 12 बजे लोकसभा में सरकार का रुख स्पष्ट करेंगे, तो दोपहर 2 बजे राज्यसभा में अपनी बात रखेंगे. उन्होंने सुबह ही सीडीएस जनरल (रि) अनिल चौहान और सेना प्रमुख के साथ दिल्ली में बैठक की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं.
अरुणाचल के सांसद बोले, चीनी पक्ष का हुआ ज्यादा नुकसान
इस मामले में अरुणाचल-पूर्व से BJP MP तपीर गाओ ने कहा कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में PLA और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई और इसमें हमारे सेना घायल हुए हैं लेकिन PLA में ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सीमा पर तैनात भारतीय जवान एक इंच भी नहीं हिले. अब स्थिति ठीक है. ये जो भी हुआ वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने चीनी पक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
HIGHLIGHTS
- राज्यसभा में उठा तवांग मुद्दा
- राघव चड्ढा ने रखी तुरंत चर्चा की मांग
- राघव चड्ढा ने दिया सस्पेंशन नोटिस
Source : News Nation Bureau