सुशील गुप्ता को RS टिकट मिलने पर केजरीवाल पर भड़के अजय माकन,कहा 40 दिन में काम आई चैरिटी

आम आदमी पार्टी (आप) ने आखिरकार राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके बाद पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सुशील गुप्ता को RS टिकट मिलने पर केजरीवाल पर भड़के अजय माकन,कहा 40 दिन में काम आई चैरिटी

कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने काफी अटकलों और आंतरिक विवादों के बीच आखिरकार राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस फैसले के बाद से ही AAP विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई हैं।

आप की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) में बुधवार को तीनों नाम संजय सिंह, नवीन गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम के ऐलान किया। इस घोषणा के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी और राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता पर जमकर निशाना साधा ।

तीनों नामों में से एक कारोबारी सुशील गुप्ता इससे पहले कांग्रेस से जुड़े थे। अजय माकन ने इन पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

माकन ने ट्विटर पर सुशील गुप्ता का इस्तीफा पत्र डालते हुए लिखा, '28 नवंबर को सुशील गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा लेकर आए थे। जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो उन्होंने कहा कि सर मुझे राज्यसभा का वायदा करा है। मैंने मुस्कुराया, संभव नहीं। उन्होंने भी मुस्कुराया, सर आप नहीं जानते।'

अजय माकन ने कहा, 'चालीस दिन के अंदर बहुत कुछ बदल गया, कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि सुशील एक अच्छे व्यक्ति हैं, जो चैरिटी के लिए जाने जाते हैं।'

इसके अलावा नवीन गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने पर माकन ने कहा, केजरीवाल जी- आप तो राजनीति का रंग बदलने आए थे- AAP पर ही राजनैतिक रंग इतना गाढ़ा चढ़ गया? एक कांग्रेस से, तो एक बीजेपी से पकड़ लाए!'

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा: छिटपुट घटनाओं के बाद दलित संगठनों ने 'महाराष्ट्र बंद' लिया वापस

उन्होंने कहा, 'जिन एनडी गुप्ता को जीएसटी का एक्सपर्ट बता रहे हो, वही मोदी जी के सबसे बड़े जीएसटी समर्थक है! इन्होंने,1 जुलाई को मोदी जी को जीएसटी पर पूर्ण समर्थन का ऐलान करा था!'

बता दें कि सुशील गुप्ता इससे पहले कांग्रेस में थे और 2015 में आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव भी लड़े थे।

सुशील गुप्ता के दिल्ली में कई स्कूल और अस्पताल हैं। वहीं नवीन गुप्ता पेशे से चार्टेर्ड अकाउंटेंट हैं और फिलहाल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं। यानि दोनों पार्टी के बाहर के सदस्य हैं।

वहीं पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, JNU समेत सारे मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है। मैं खुद के लिए इस दण्ड का स्वागत करता हूं। महान क्रांतिकारी सुशील गुप्ता जी को बधाई। अरविंद को बधाई।'

और पढ़ें: राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश, हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP rajya-sabha aam aadmi party Kumar Vishwas Ajay Maken Sushil Gupta navin gupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment