कपिल मिश्रा ने लीक किया 'AAP का इंटरनल सर्वे', ज्यादातर सीटों पर हार रही पार्टी

सर्वे के मुताबिक चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा की सीट पर अगर अभी चुनाव हुआ तो आप को हार का मुंह देखना पड़ेगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा ने लीक किया 'AAP का इंटरनल सर्वे', ज्यादातर सीटों पर हार रही पार्टी

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी से निकाले गए नेता कपिल मिश्रा की माने तो चुनाव आयोग ने जिन 20 सीटों के विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफ़ारिश की है वहां पर अगर अभी चुनाव हुआ तो पार्टी को ज़्यादातर सीट पर हार का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया है कि है ये पार्टी का आंतरिक सर्वे है।

सर्वे के मुताबिक चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा की सीट पर अगर अभी चुनाव हुआ तो आप को हार का मुंह देखना पड़ेगा। लोगों का आरोप है कि अलका लांबा अपने क्षेत्र में नदारद रहती है इसलिए पार्टी इस सीट पर अपने उम्मीदवार को बदलने पर भी विचार कर रही है।

वहीं विधायक जरनैल सिंह के बारे में दावा किया गया है कि वो अपने क्षेत्र तिलक नगर में सिख समुदाय के बीच अपनी प्रसिद्धी बनाने में नाकामयाब साबित हुए हैं। इसके अलावा उनकी छवि भी सवालों के घेरे में है। बता दें कि जरनैल सिंह संजय सिंह के करीबी हैं, ऐसे में उन्हें टिकट मिलेगा या कटेगा कहना मुश्किल है।

इसके अलावा द्वारका विधानसभा सीट से विधायक आदर्श शास्त्री, गांधीनगर सीट से विधायक अनिल बाजपेयी, कालकाजी सीटसे विधायक अवतार सिंह, नजफगढ़ सीट से विधायक कैलाश गहलोत, कस्तूरबा नगर सीट से विधायक मदन लाल, कोंडली विधानसभा सीट से विधायक मनोज कुमार, महरौली सीट से विधायक नरेश यादव, लक्ष्मी नगर सीट से विधायक नितिन त्यागी (मनीष सिसोदिया के करीबी), जंगपुरा सीट, वजीरपुर सीट से विधायक राजेश गुप्ता, जनकपुरी सीट से विधायक राजेश ऋषि (कुमार विश्वास के करीबी), बुराड़ी सीट से विधायक संजीव झा, रोहतास नगर सीट से मौजूदा विधायक सरिता सिंह (कुमार विश्वास की करीबी), सदर बाजार सीट से विधायक सोम दत्त, नरेला सीट से विधायक शरद कुमार, मोती नगर सीट से विधायक शिवचरण गोयल, मुंडका सीट से विधायक सुखबीर सिंह, राजेंद्र नगर सीट से विधायक विजेंद्र गर्ग इन तमाम सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने की बात चल रही है।

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत, पाकिस्तान के बीच गोलीबारी

आप इस मामले में कई सीट पर कांग्रेस नेताओं से भी संपर्क में है जो इन विधायकों की जगह चुनाव लड़ सकती है।

बता दें कि कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि ये सर्वे आम आदमी पार्टी ने कराया है। इन सभी सीटों पर मौजूदा विधायक लाभ का पद मामले में संकट में हैं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को संसदीय सचिव के रूप में लाभ के पद धारण करने के लिए आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश की थी।

कांग्रेस ने जून 2016 में इन विधायकों के खिलाफ शिकायत की थी जिस पर निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति को अपनी राय दी है।

कांग्रेस के आवेदन में कहा गया था कि जरनैल सिंह (राजौरी गार्डन से विधायक जिन्होंने पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए बाद में दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था) सहित आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को दिल्ली सरकार के मंत्रियों का संसदीय सचिव नियुक्त किया गया है जो कि संविधान का उल्लंघन है।

संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति को निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर कार्रवाई करना होता है।

केजरीवाल को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, AAP के 20 MLA अयोग्य घोषित

Source : News Nation Bureau

AAP EC kapil mishra Internal Survey
Advertisment
Advertisment
Advertisment