दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक बार फिर विवाद उभर कर सामने आ रहे हैं।
आप ने बुधवार को दावा किया कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उप राज्यपाल के आधिकारिक आवास 'राज निवास' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाड़ी ले जाने नहीं दिया गया, जबकि अन्य अधिकारियों को राज निवास के भीतर गाड़ी ले जाने दिया गया।
पार्टी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का 'अपमान' है। बैजल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और अन्य गणमान्य अतिथियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से पहले राजनिवास में 'एट होम' कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।
आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'एलजी (उप राज्यपाल) अपने पद की गरिमा गिराते जा रहे हैं । व्यक्तिगत तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री को गाड़ी से उतारकर पुलिस निमंत्रण चेक करे, फिर कहे गाड़ी नहीं जाएगी ,पैदल जाइए।'
उन्होंने कहा, 'मोदी के साथ पाकिस्तान ने भी ऐसा व्यवहार नहीं किया, जो मोदी के नुमाइंदे मुख्यमंत्री के साथ कर रहे हैं।'
और पढ़ें: लाभ का पद मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से AAP को नहीं मिली अंतरिम राहत
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की तरह दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी अपमान किया गया। उन्हें भी राज निवास के भीतर गाड़ी ले जाने की इजाजत नहीं मिली।
भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली सरकार के जूनियर अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों को कार से राजनिवास के अंदर जाने दिया गया।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि उप राज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का अपमान किया है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार और जगह की कमी के चलते दिल्ली सरकार के किसी भी वाहन को राज निवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।
जिसपर आम आदमी पार्टी ने कहा कि पुलिस राज निवास का सीसीटीवी फुटेज जारी करे ताकि देश देख ले कौन कार से गया और पैदल चल कर।
और पढ़ें: पद्मावत हिंसा की चपेट में स्कूली बच्चे, राहुल ने कहा-नफरत फैला रही BJP
Source : News Nation Bureau