आरुषि-हेमराज मर्डर मामले में तलवार दंपत्ति की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा। तलवार दंपत्ति ने सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है जिसमें उन्हें अपनी बेटी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है।
गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 26 नवंबर, 2013 को डॉ. राजेश तलवार और डॉ. नुपुर तलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ दायर की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।
तलवार दंपत्ति इस समय गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।
जस्टिस बीके नारायण और जस्टिस एके मिश्रा की बेंच ने तलवार दंपति की अपील सनवाई खत्म कर ली थी और 7 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था और 12 अक्टूबर को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी।
नोएडा के जलवायु विहार स्थित फ्लैट में मई, 2008 में 14 साल की आरुषि का गला कटा हुआ शव मिला था।
हालांकि शुरुआत में शक की सुई तलवार दंपत्ति के नौकर हेमराज की ओर गई थी। लेकिन दो दिन बाद मकान की छत से उसका भी शव बरामद किया गया।
और पढ़ें: मोदी का देशभर के कालेज शिक्षकों को दीवाली तोहफा, दिया 7वां वेतनमान
इस मामले की जांच को लेकर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। जांच को लेकर पुलिस लंबे समय तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी जिसके कारण उसे आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
और पढ़ें: मोदी सरकार 3 लाख युवाओं को ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजेगी जापान
Source : News Nation Bureau