Advertisment

तलवार दंपति रिहाई के बाद भी जाऐंगे डासना जेल, करेंगे मरीजों का इलाज

आरुषि और हेमराज हत्याकांड मामले में सबूतो के अभाव में बरी हुए तलवार दंपति हर 15 दिन में गाजियाबाद के डासना जेल जाएंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
तलवार दंपति रिहाई के बाद भी जाऐंगे डासना जेल, करेंगे मरीजों का इलाज

आरुषि और हेमराज हत्याकांड मामले में सबूतों के अभाव में बरी हुए राजेश और नूपुर तलवार हर 15 दिन में गाजियाबाद के डासना जेल जाकर उन कैदी मरीदों को देखेंगे जो दांत की समस्या से पीड़ित हैं।

Advertisment

जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तलवार दंपति पेशे से दंत चिकित्सक हैं। जेल प्रशासन ने ही उनसे ये गुजारिश की थी कि वो जेल के मरीजों का ट्रीटमेंट करने जेल आया करें जिस पर तलवार दंपती ने हामी भरी है।

दोनों आजीवन कारावस की सजा के तहत नवंबर-2013 से डासना जेल में बंद थे। जेल अधिकारियों के मुताबिक तलवार दंपति ने जेल में रहने के दौरान कैदियों को मिलने वाला रोजना 40 रूपए मेहनताना भी नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: एपीएसए अवार्ड्स में नॉमिनेट हुए 'सेक्सी दुर्गा' के निर्देशक

Advertisment

एक जेल अधिकारी ने बताया कि तलवार दंपति ने लगभग निष्क्रिय हो चुके डेंटल विभाग को फिर से शुरू करने का काम किया।

जेल के डॉक्टर सुनील त्यागी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हम उनकी रिहाई के बाद से अपने डेंटल विभाग को लेक चिंतित थे। उन्होंने भरोसा दिया है कि वे रिहाई के बाद भी हर 15 दिन में यहां आते रहेंगे।'

इस बीच माना जा रहा है कि जेल प्रशासन नूपुर और राजेश तलवार के जेल में रहने के दौरान उनके कामकाज और व्यवहार के हिसाब से उनको अच्छा ग्रेड देने की तैयारी कर रहे है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली-आगरा हाईवे पर 19 साल की लड़की अगवा, जांच शुरू

आपको बता दे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मामले में निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए कहा था कि तलवार दंपति ने अपनी बेटी आरुषि की हत्या नहीं की है।

अदालत ने कहा कि माता-पिता को सिर्फ इसलिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वह घटना की रात घर में मौजूद थे। उन्हें इस मामले से बरी किया जाता है।न्यायमूर्ति बीके नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र की खंडपीठ ने जांच एजेंसी की जांच में कई खामियां पाई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोले- राज्य का हो अलग झंडा, बेंगलुरू मेट्रो में हिंदी मंजूर नहीं

HIGHLIGHTS

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तलवार दंपति को आरुषि और हेमराज की हत्या के आरोप से किया था बरी
  • नवंबर-2013 से जेल में बंद थे तलवार दंपति, जेल के डेंटल विभाग का संभालते थे काम
  • तलवार दंपति ने रोज मिलने वाले मेहनताना को भी नहीं लिया
Advertisment

Source : News Nation Bureau

NUPUR TALWAR RAJESH TALWAR Dasna jail Aarushi
Advertisment
Advertisment