Advertisment

जानें आखिर F-16 विमान के इस्तेमाल पर क्यों झूठ बोल रहा है पाकिस्तान और क्या है इसका अमेरिकी कनेक्शन

इसमें उसने एफ-16 फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया था. लेकिन पाकिस्तान f-16 के इस्तेमाल पर लगातार झूठ बोल रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जानें आखिर F-16 विमान के इस्तेमाल पर क्यों झूठ बोल रहा है पाकिस्तान और क्या है इसका अमेरिकी कनेक्शन

पाक का कहना है हवाई घुसपैठ के दौरान उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया.

Advertisment

पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को हवाई घुसपैठ के दौरान भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था. इसमें उसने एफ-16 फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया था. लेकिन पाकिस्तान f-16 के इस्तेमाल पर लगातार झूठ बोल रहा है. लेकिन आज भारत के तीनों सैन्य प्रमुखों ने नई दिल्ली में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान तीनों सेना प्रमुखों ने पाकिस्तान के उस झूठ की भी पोल खोली जिसमें उसने दावा किया कि बुधवार को भारत में उसकी तरफ से की गई हवाई घुसपैठ के दौरान उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया. सेना प्रमुखों ने सबूत के तौर पर एयर टू एयर अटैक करने वाली इमरॉन मिसाइल के टुकड़े दिखाए और कहा कि पाकिस्तान के पास इस मिसाइल को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक ही विमान है जिसका नाम एफ-16 है. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान के पास और कोई ऐसा फाइटर प्लेन नहीं है जिसमें वह इस एयर टू एयर अटैक करने वाली इमरॉन मिसाइल का इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने बताया कि इस एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी में मिले हैं.

यह भी पढ़ें- पाक के झूठ की खुली पोल, भारतीय वायुसेना ने एफ-16 के एयर टू एयर मिसाइल के दिखाए टुकड़े

आखिर क्यों झूठ बोल रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमानों ने बुधवार को वायु सीमा का उल्लंघन किया और उसके एक लड़ाकू विमान को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. दरअसल, पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान अमेरिका से मिले हैं. अमेरिका ने कहा है कि बिना उसकी अनुमति के पाकिस्तान इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. 

दरअसल अमेरिका ने अपने हथियारों के इस्तेमाल पर कड़े नियम बना दिए हैं. भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करने में पाकिस्तान ने F-16 फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया है लेकिन अब अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना उसकी अनुमति के पाकिस्तान उसके लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल सैन्य कार्रवाई में नहीं कर सकता. अमेरिका का कहना है कि F-16 का इस्तेमाल आत्मरक्षा में किया जा सकता है लेकिन हमले के लिए नहीं.

सेना ने मार गिराया था पाकिस्तान का एफ-16 विमान

आज हुई साझा प्रेस कॉन्फ्रेस में एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने बताया, ''पाकिस्तान वायुसेना ने बुधवार को हवाई घुसपैठ के दौरान भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था. इसमें उसने एफ-16 फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया था. इस कार्रवाई में हमने एक मिग-21 विमान खोया, लेकिन हमने पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराया. जवाबी कार्रवाई के दौरान हमारा एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में गया जिसे आज पाक ने लौटाने के बारे में कहा है.'' उन्होंने कहा, ''हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि हमने आतंकी कैंपों को नुकसान पहुंचाया है. हमारा एक मिग 21 विमान इसमें क्रैश हुआ लेकिन हमने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है. इसके सबूत भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए.''

बता दें कि अमेरिका अपने हथियारों के इस्तेमाल पर सख्त नियम रखता है. नियमों के मुताबिक उसके द्वारा दिए गए हथियारों का इस्तेमाल देश स्थिति को जटिल बनाने एवं खुद को आक्रामक दिखाने के लिए नहीं कर सकते.

Source : News Nation Bureau

iaf airstrike Balakot abhinandan varthaman Surgicalstrike2 Indianairforce Indiastrikesback abhinandan news Abhinandan Varthaman Wiki Abhinandan Varthaman Wife Abhinandan Varthaman Video Abhinandan Iaf Abhinandan Pilot Video Abhinandan Family
Advertisment
Advertisment