करन के पिता बनने पर अबू आजमी का विवादित बयान, कहा- क्यों कर रहे हैं सरोगेसी का ड्रामा

आजमी ने सोमवार को कहा, 'वह बड़े हो गए हैं। क्या वह शादी नहीं कर सकते? क्या उन्हें कोई बीमारी है, वह बच्चा गोद ले सकते थे। सरोगेसी का ड्रामा क्यों?'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
करन के पिता बनने पर अबू आजमी का विवादित बयान, कहा- क्यों कर रहे हैं सरोगेसी का ड्रामा

अबु आजमी और करन जौहर (फाइल फोटो)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता अबु आजमी ने करन जौहर के पिता बनने पर विवादित बयान दिया है। सरोगेसी से हुए बच्चे को लेकर उन्होंने इसे ड्रामा करार दिया।

आजमी ने सोमवार को कहा, 'वह बड़े हो गए हैं। क्या वह शादी नहीं कर सकते? क्या उन्हें कोई बीमारी है, वह बच्चा गोद ले सकते थे। सरोगेसी का ड्रामा क्यों?'

रविवार को ही करन जौहर ने बताया था कि वह सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। इस खुशी को उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच ट्विटर के जरिए शेयर किया था।

इसे भी पढ़ेंः वरुण-आलिया समेत इन सितारों ने करण जौहर को पापा बनने पर दी बधाई

करन के ट्वीट के बाद एसपी नेता ने उनसे अजीब सवाल पूछ डाले। आजमी ने कहा, 'करन ने शादी क्यों नहीं की? बॉलिवुड में कई महिलाएं हैं, इनमें से किसी महिला से वह शादी कर सकते थे या फिर गरीब बच्चे को गोद ले लेते।'

इसे भी पढ़ेंः करण जौहर सरोगेसी के जरिए बने जुड़वा बच्चों के पिता

ट्वीटर पर उन्होंने कहा कि वह पिता बनकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। 44 वर्षीय जौहर ने अपनी बेटी का नाम रूही रखा है। उन्होंने बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर यश रखा है।

करण ने एक बयान में कहा, 'मुझे आप सब को अपनी जिंदगी में दो बेहतरीन लोगों- मेरे बच्चों और मेरी जीवनरेखाओं- रूही और यश के आगमन के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है। मैं चिकित्सा विज्ञान के चमत्कार की मदद से इस दुनिया में आए मेरे दिल के इन टुकड़ों का पिता बनकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।'

Source : News Nation Bureau

karan-johar Surrogacy abu azmi
Advertisment
Advertisment
Advertisment