अब शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के प्रमुख वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी के मस्जिद वापसी से जुड़े बयान की मजम्मत करते हुए उनकी तुलना आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी (Abu Bakr-Al Baghdadi) से की है. उन्होंने कहा है कि बगदादी और ओवैसी में कतई कोई अंतर नहीं है. बगदादी के पास अपनी सेना और हथियार थे, जिनकी मदद से वह आतंक फैला रहा था. ओवैसी के पास 'जबान' है, जिसकी मदद से वह यही काम कर रहे हैं. ओवैसी अपने बयानों से मुसलमानों को आतंक और खून-खराबे के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके साथ ही वसीम रिजवी ने दो-टूक कहा कि यही सही समय है ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (Muslim Personal Law Board) पर प्रतिबंध लगाने का.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घरेलू उद्योगों को मिली ये बड़ी राहत
कट्टरपन को बढ़ावा दे रहे ओवैसी
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. इस तरह के विवादास्पद मसले पर ऐसा फैसला मैंने अपने जीवन में नहीं देखा है. हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असुदद्दीन ओवैसी सरीखे कुछ नेता भी हैं, जो कट्टरपंथी सोच रखने वालों को उकसाने का काम कर रहे हैं. ऐसे सभी नेताओं या पक्षों पर तुरंत प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है. गौरतलब है कि अयोध्या (Ayodhya) पर सुप्रीम फैसला आने के बाद रिजवी ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए का दान भी दिया था.
यह भी पढ़ेंः अयोध्या के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा मुस्लिम पक्ष, पक्षकारों की मीटिंग में हुआ यह फैसला
ओवैसी के खिलाफ दर्ज हुए कई मुकदमे
गौरतलब है कि अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी के बयानों को पाकिस्तान तक ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का हिस्सा बनाया था. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक बुला कर विवादास्पद बयानों पर रोक लगाने को कहा था. खासकर ऐसे बयान जिनका फायदा उठाकर वैमनस्यता की खाई को और चौड़ा किया जा सके. इसके बाद भी ओवैसी अपने बयानों से लगातार जहर उगल रहे हैं. इसको लेकर उनके खिलाफ देश के कई हिस्सों में मामला भी दर्ज कराया गया है.
HIGHLIGHTS
- लगातार विवादास्पद बयान दे रहे असुदद्दीन ओवैसी पर वसीम रिजवी का हमला.
- कहा- अबु बकर अल बगदादी की तरह 'आतंक' को बढ़ावा दे रहे हैं ओवैसी.
- ओवैसी की मस्जिद वापसी सरीखे बयान पर हो रही है जबर्दस्त आलोचना.