PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को संबोधित भी किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी का शानदार इस्तेमाल कर उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में जो स्वागत सत्कार किया उसकी गूंज पूरे भारत में ही नहीं पूरा फ्रांस में भी उसकी गूंज रही है. पीएम मोदी ने कहा कि यही तो राजस्थान के लोगों की खासियत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के भाई-बहन जिसपर प्रेम लुटाते हैं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल, आयकर विभाग ने फ्रीज किए अकाउंट
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने कहा था कि यही समय है सही समय है. आजादी के बाद आज भारत के पास ये स्वर्णिम कालखंड आया है. भारत के पास वो अवसर आया है. जब वो दस साल पहले की निराशा को छोड़कर अब पूरे आत्मविश्वार के साथ आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि याद कीजिए, 2014 से पहले देश में क्या बातें चल रही थीं. क्या सुनाई दे रहा था. अखबारों में क्या पढ़ने को मिलता था. तब पूरे देश में होने वाले बड़े बड़े घोटालों की चर्चा ही रहती थी. तब आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा होती थी. देश के लोग सोचते थे कि हमारा क्या होगा. देश का क्या होगा, जैसे तैसे जीवन निकल जाए, जैसे तैसे जीवन निकल जाए, कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था. और आज हम क्या बात कर रहे हैं. किस लक्ष्य की बात कर रहे हैं. आज हम विकसित भारत की विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi says, " After independence, today this golden period has come. India has got this opportunity to leave behind all the disappointments from 10 years ago. India is moving forward now with confidence. Before 2014, there used to be only discussions of scams… pic.twitter.com/2yHy0c5r39
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पिछली सरकार में पेपर लीक से परेशान रहे युवा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजस्थान सरकार ने अपने पहले बजट में ही युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां निकाली हैं. पिछली सरकार के दौरान बार-बार जो पेपर लीक होते थे उससे युवा लगातार परेशान रहे हैं. इसकी जांच के लिए राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही जांच के लिए एसआईटी बना दी है. पीएम मोदी ने कहा कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने अभी संसद में कुछ दिन पहले ही कड़ा कानून बनाया है मजबूत कानून बनाया है. इस कानून के बनने से पेपर लीक माफिया गलत काम करने से पहले सौ बार सोचेंगे.
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान की मौत, हार्ट अटैक आने से गई जान
मोदी का विरोध करना ही कांग्रेस का एजेंसी- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आपने हाल ही में कांग्रेस को सबक सिखाया है. कांग्रेस का एक ही एजेंडा है..मोदी को गाली दो.. जो भी मोदी को गाली दे सकता है उसे कांग्रेस उतना ही जोर से गले लगाती है. ये विकसित भारत का नाम तक नहीं लेते, क्योंकि मोदी इसके लिए काम कर रहा है. ये मेड इन इंडिया से बचते हैं, क्योंकि मोदी इसे बढ़ावा देता है. ये वोकल ऑर लोकल नहीं बोलते, क्योंकि मोदी इसके लिए आग्रह करता है.
#WATCH | PM Narendra Modi says, " ...Congress has only one agenda, to abuse Modi...they don't even take the name of Vikshit Bharat because Modi works for it, They don't support 'Made in India' and 'Vocal for Local' because Modi supports it...Whatever Modi does, they will do the… pic.twitter.com/9RGjakgWle
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बनता है तो पूरे देश को खुशी होती है. जब मोदी कहता है कि अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरे नंबर की ताकत बनेगा तब भी पूरा देश आत्मविश्वास से भर जाता है. लेकिन कांग्रेस के लोग इसमें भी निराशा ढूंढते हैं. मोदी कुछ भी करे कुछ भी कहे, ये उसका उल्टा कहेंगे उल्टा करेंगे, चाहे इसमें देश का कितना भी नुकसान क्यों न हो. कांग्रेस के पास एक ही एजेंडा है मोदी विरोध, घोर मोदी विरोध, मोदी के विरोध में ये ऐसी ऐसी बातें फैलाते हैं जिससे समाज बंट जाएं.
ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद के आह्वान के बीच, गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भारी जाम
Source : News Nation Bureau