दिल्ली के रामजस कॉलेज में 21 फरवरी को हुए विवाद के बाद छात्र संगठन एबीवीपी ने भी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में विरोध मार्च निकाला। इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। एबीवीपी ने ये मार्च वामपंथी छात्र संगठन AISA के विरोध मार्च के जवाब में निकाला है।
Delhi: ABVP holds protest march outside North Campus' Art Faculty #RamjasRow pic.twitter.com/K8Nfk94GOv
— ANI (@ANI_news) March 2, 2017
गौरतलब है कि दोनों छात्र संगठनों के बीच ये विवाद तब शुरू हुआ था जब 21 फरवरी को AISA के कार्यकर्ताओं ने रामजस में एक संगोष्ठी आयोजित की थी। संगोष्ठी में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किया था जिसका एबीवीपी विरोध कर रही थी।
इसी विरोध के चलते दोनों छात्र संगठन के बीच झड़प शुरू हो गई थी। जेएनयू छात्र उमर खालिद पर देश विरोध नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का केस चल रहा है।
एबीवीपी ने आरोप लगाया था कि कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाए जा रहे थे जिसका विरोध करने पर AISA के कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि घटना के अगले दिन 22 फरवरी को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रामजस कॉलेज के बाहर एक विरोध मार्च निकाला और इस दौरान विरोधी गुट के छात्रों, शिक्षकों और पत्रकारों पर कथित तौर पर हमला किया।
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया था जब रामजस कॉलेज में हुए हिंसक झड़प के बाद लेडी श्री राम कॉलेज और करगिल में शहीद कैप्टन मंदीप की बेटी ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया।
ये भी पढ़ें: जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार को मिला शिवसेना का साथ, कहा- देशद्रोह की परिभाषा सुविधानुसार नहीं बदली जा सकती
गुरमेहर ने अपने फेसबुक पोस्ट में एक तख्ती में लिखा की वो एबीवीपी से नहीं डरती और इसमें पूरा देश उसके साथ खड़ा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता से लेकर फिल्मी सितारे और क्रिकेटर तक इस विवाद में कूद पड़े और कोई गुरमेहर के समर्थन में आ गया तो किसी ने गुरमेहर के पोस्ट के खिलाफ उनपर हमला भी किया।
ये भी पढ़ें: बैंकों से कैश लेन-देन महंगा, सिर्फ 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री, 5वें से देना होंगा 150 रु की फीस
इस मामले में एबीवीपी पर ये आरोप भी लगा कि उसके कार्यकर्ता गुरमेहर को रेप की धमकी दे रहे हैं जिसके बाद एबीवीपी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: महेश भट्ट को आया धमकी भरा फोन, पत्नी सोनी और बेटी आलिया को जान से मारने की दी धमकी
Source : News Nation Bureau