किसान आंदोलन में रेहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मियां खलिफा के समर्थन का ट्वीट करने के बाद से भारत में सियासी पारा बढ़ गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस ग्रेटा थनबर्ग मामले में भारत के बेंगलुरू से एक महिला जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. इस मामल में पुलिस के सूत्रों का कहना है की Greta को अंधेरे में रखा गया, मसला पराली का बताया गया, उसे बताया गया की देश के किसान को सरकार दबाना चाहती है. ग्रेटा ने इसलिए ट्वीट कर दिया. इस तथ्य के सामने आने के बाद पुलिस मान रही है कि ग्रेटा का इस्तेमाल हुआ. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी नहीं कहा जा सकता.
यह भी पढ़ें :Toolkit मामला में कूदा पाकिस्तान, इमरान खान ने पीएम मोदी और RSS पर बोला हमला
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल अपने एक इंटरव्यू में ग्रेटा टूलकिट से जुड़ी और दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम द्वारा गिरफ्तार दिशा रवि पीएम मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालती हैं. यह अलग बात है कि रिमांड के लिए अदालत में पेश किए जाते ही वह जज के सामने फूट-फूट के रोने लगती हैं. अपनी सफाई में वह सिर्फ यही दोहराती हैं कि उन्होंने तो सिर्फ दो लाइनें ही एडिट की थीं.
यह भी पढ़ें : सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख का नाम आया सामने: गृहमंत्री
भ्रम और अफवाह फैलाने वाली भारत विरोधी प्रोपेगंडा मशीन यही नहीं रुकी, बल्कि दिशा की रिमांड अवधि मिलते ही यह मशीन फिर से सक्रिय हो गई. इस मशीन से जुड़े लोगों का कहना था कि दिशा को अदालत में वकील नहीं दिया गया. यह अलग बात है कि दिशा कर्नाटक से अपने किसी वकील को बुलाना चाहती थीं. दिशा के बाद ग्रेटा से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. खासकर पुलिस को निकिता जैकब, शांतनु और एमओ धालीवाल की तलाश है.
यह भी पढ़ें : टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें सिर्फ 10 प्वॉइंट में
टूलकिट मामले में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की पोयेटिक जस्टिस फाउंडेशन से जुड़े एमओ धालीवाल ने निकिता जैकब से संपर्क किया. इसके लिए कनाडा में ही रहने वाले पुनीत ने मदद की. इनका मक़सद था 26 जनवरी से पहले ट्विटर पर एक बड़ी मुहिम छेड़ना. रिपब्लिक डे से पहले इन सभी की एक ज़ूम मीटिंग भी हुई थी. इसमें निकिता, धालीवाल के साथ दिशा भी शामिल हुई थी. इनका मकसद किसानों में अफवाहें फैलाना था.
Source : News Nation Bureau