Advertisment

नये मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक अगर पुलिस ने आपका चालान गलत काटा, तो क्या करें

अगर आप ग़लती कबूल लेते है तो आपको जुर्माना भरना होगा. अगर नहीं , तो फिर समरी ट्रायल चलेगा

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ट्रैफिक नियमों की चूक आज से जेब पर पड़ेगी बहुत भारी, जेल भी पड़ेगा जाना

ट्रैफिक पुलिस (फाइल)

Advertisment

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद देशभर से भारी भरकम चालान के मामले सामने आ रहे है. इसके चलते लोग थोड़ा सर्तक हुए है, तो काफी हद तक भ्रम की स्थिति भी है. खैर, अगर आपका भी चालान कट गया और आपको लगता है कि पुलिस ने ग़लत चालान काटा है या फिर जुर्माने की राशि ज़्यादा है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं. सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि आपका चालान वहीं मौके पर भरने की ज़रूरत नहीं. पुलिस आप पर इसके लिए दबाव भी नहीं बना सकती. आपको चालान कोर्ट जाकर भरना होगा

कोर्ट में क्या होगा
दूसरा जब आप कोर्ट जायेगे, वहाँ जाकर आपको चालान भरना ही होगा , वो भी ज़रूरी नही. कोर्ट जाने पर आपको ट्रैफिक पुलिस का एक रजिस्टर मिलेगा. जिसमे आपको चालान नंबर और गाड़ी नंबर के साथ दो विकल्प मिलेंगे आपको अपनी ग़लती कबूलने या फिर न कबूलने के. अगर आप ग़लती कबूल लेते है तो आपको जुर्माना भरना होगा. अगर नहीं , तो फिर समरी ट्रायल चलेगा और अदालती कार्रवाई में आपके द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन साबित करने के लिए पुलिस को गवाह पेश करना होगा. अगर उपयुक्त गवाह की गवाही नहीं होती तो फिर आपको चालान नहीं भरना होगा. 

अगर आपकी ग़लती साबित भी हो जाती है, तो फिर आपकी ओर से कोर्ट से गुहार लगने पर और आगे न ग़लती दोहराने की हिदायत के साथ कोर्ट आपका जुर्माना कम भी हो सकता है. अहम बात ये भी है कि अगर किसी वजह से ख़ुद कोर्ट जाने की स्थिति में नहीं है तो भी मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 208 के मुताबिक आप अपने वकील के जरिए भी चालान की राशि जमा करा सकते है.

गाड़ी जब्त होने पर क्या करें
मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 206 में ज़िक्र है कि किन दस्तावेजों के होने पर पुलिस आपकी गाड़ी ज़ब्त कर सकती है या नही. मसलन ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न होने पर , कर्मिशयल वाहन का परमिट न होने या फिर नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर पुलिस आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है.लेकिन ऐसा नही हो सकता कि आपने रेडलाइट जंप की और पुलिस आपकी गाड़ी जब्त कर लेगी. खैर, गाड़ी जब्त होने की सूरत में आप ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी या फिर कोर्ट में ओरिजिनल दस्तावेज दिखाकर अपना वाहन वापस ले सकते है.

Source : अरविंद सिंह

challan new motor vehicle act HPCommonManIssue CommonManIssue Traffice Police
Advertisment
Advertisment