रायन इंटरनैशनल स्कूल में प्रद्युमन की हत्या के मामले में आरोपी कंडक्टर आशोक कुमार ने खुद को निर्दोष बताया है। कोर्ट में पेशी के दौरान अशोक ने कहा कि पुलिस मुझे फंसा रही है।
स्थानीय कोर्ट गुरुग्राम में पेशी के दौरान अपने पहले के बयान से पलटते हुए खुद को निर्दोष बताया। इससे पहले अशोक ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूली थी।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी कंडक्टर को 29 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अशोक के वकील ने बताया कि कोर्ट में दिया गया बयान ही मायने रखता है।
इस बीच सुरक्षा कारणों से शुक्रवार तक के लिए स्कूल को बंद रखा गया है। स्कूल सोमवार से खुलेगी।
इसे भी पढ़ेंः कंडक्टर अशोक और नॉर्थ ज़ोन हेड फ्रांसिस 29 तक न्यायिक हिरासत में
प्रद्युम्न हत्या मामले में अशोक और एचआर प्रमुख जियूस थॉमस और रायन ग्रुप के उत्तर भारत के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस को 29 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रायन ग्रुप के उत्तर भारत के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। उन पर आरोप है कि वो स्कूल के प्रबंधन में कोताही बरती और सुरक्षा की अनदेखी की।
बता दें कि गुरुग्राम स्थित रायन स्कूल में 8 सितंबर को सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
इस हत्या के लिये बस के एक कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उसे प्रथम द्रषट्या हत्या का दोषी माना है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- प्रद्युमन की हत्या की बात से मुकरा बस कंडक्टर
- बस कंडक्टर ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा है
Source : News Nation Bureau