UN में संस्कृत में भाषण देकर इस योग गुरू के नाम हो जाएगा यह रिकॉर्ड

यूएन की संस्था यूएनएसडीजी हेल्थ द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ पांच लोगों को पहली बार जिनेवा स्विट्जरलैंड में पुरस्कृत किया जाएगा. पतंजलि से जुड़े हुए आचार्य बाल कृष्ण भी इसमें सम्मानित किए जा रहे हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
UN में संस्कृत में भाषण देकर इस योग गुरू के नाम हो जाएगा यह रिकॉर्ड

आचार्य बाल कृष्ण।

Advertisment

यूएन की संस्था यूएनएसडीजी हेल्थ द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ पांच लोगों को पहली बार जिनेवा स्विट्जरलैंड में पुरस्कृत किया जाएगा. पतंजलि से जुड़े हुए आचार्य बाल कृष्ण भी इसमें सम्मानित किए जा रहे हैं.

वह यहां पर स्वास्थ्य की भारतीय दृष्टि पर संस्कृत में भाषण देंगे. योग गुरू स्वामी रामदेव ने इस अपने फेसपुक पेज पर इस बात की जानकारी दी. संस्कृत में किसी विश्व मंच पर भाषण भारत के लिए बेहद गौरव की बात होगी.

कौन हैं आचार्य बाल कृष्ण

आचार्य बाल कृष्ण बाबा राम देव के बेहद खास माने जाते हैं. वह एक योग गुरू हैं. उन्होंने संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के ज्ञान में निपुणता प्राप्त की और इसका प्रचार प्रसार किया. उनका जन्म दिवस पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट से जुड़े लोग 'जड़ी-बूटी' दिवस के रूप में मनाते हैं. आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदिक औषधि से संबंधित कई पुस्तकें भी लिखी हैं.

BABA RAMDEV Lok Sabha Elections 2019 UN united nation Ramdev yog guru Acharya Bal Krishna
Advertisment
Advertisment
Advertisment