तीन तलाक और हलाला पर संघर्ष करने वाली शबनम पर एसिड अटैक, SC सोमवार को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान केंद्र और यूपी सरकार के वकीलों को अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
तीन तलाक और हलाला पर संघर्ष करने वाली शबनम पर एसिड अटैक, SC सोमवार को करेगा सुनवाई

तीन तलाक और हलाला पर संघर्ष करने वाली शबनम पर एसिड अटैक

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं के हक के लिए तीन तलाक और हलाला के खिलाफ संघर्ष करने वाली शबनम रानी पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को तेजाब से हमला किया गया। शबनम के अनुसार यह हमला उसके देवर ने उस पर किया था। शबनम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान केंद्र और यूपी सरकार के वकीलों को अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से याचिका की कॉपी दोनो पक्षों को सौंपने का आदेश दिया है। 

और पढ़ें: निकाह हलाला के खिलाफ SC जाने वाली महिला को मिल रही जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

कोर्ट में शबनम की ओर से दायर याचिका में पीड़िता के बेहतर इलाज और सुरक्षा की मांग की गई है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली के ओखला की रहने वाली शबनम रानी की शादी मुजम्मिल से हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद ही उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था। पीड़िता के अनुसार तलाक के कुछ समय बाद ही उसके पति ने उस पर देवर के साथ हलाला करने का दवाब भी बनाया था।

और पढ़ें: जब महिला अवैध संबंध बनाती है तब देते हैं तीन तलाक: एसपी नेता रियाज अहमद

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की ओर से तीन तलाक पर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे असंवैधानिक करार दे दिया था।

Source : News Nation Bureau

Supreme Court UP Tripple Talaq Bulandshahar Acid attack on Shabnam Halala
Advertisment
Advertisment
Advertisment