Advertisment

कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट करेगा 8 याचिकाओं पर सुनवाई

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने को चुनौती देने समेत इससे जुड़ी करीब 8 याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट करेगा 8 याचिकाओं पर सुनवाई

कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद जारी हैं प्रतिबंध.

Advertisment

सर्वोच्च न्यायालय में सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने, राष्ट्रपति शासन की वैधता और राज्य में लगाए गए प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश एस ए बोबडे और एस अब्दुल नजीर की पीठ कुछ नई याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें एक याचिका जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने दायर कर अपने परिवार वालों और संबंधियों से मिलने की इजाजत मांगी है.

यह भी पढ़ेंः कश्मीर अमेरिका में बना 'चुनावी मुद्दा', राष्ट्रपति पद के दावेदार भाषणों में कह रहे हैं ये बात

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी दायर कर रखी है याचिका
आजाद ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद दो बार राज्य में जाने की कोशिश की है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें हवाई अड्डे से वापस भेज दिया. ऐसे में उन्होंने शीर्ष अदालत से परिजनों से मिलने की अनुमति मांगी है, ताकि वे अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकें. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस पार्टी के प्रमुख सज्जाद लोन ने भी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने और राज्य के पुनर्गठन की वैधता को चुनौती दी है.

यह भी पढ़ेंः जैश के नाम पर PAK से आई चिट्ठी- भारत में होगा बड़ा धमाका, चारों ओर नजर आएगा खून

फारुख अब्दुल्ला की नजरबंदी पर भी पीआईएल
बाल अधिकार कार्यकर्ता इनाक्षी गांगुली और प्रोफेसर शांता सिन्हा ने भी विशेष दर्जा खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से बच्चों को गैरकानूनी रूप से कैद करने के खिलाफ एक याचिका दायर की है. राज्यसभा सदस्य और एमडीएमके के संस्थापक वाइको की याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने केंद्र और जम्मू-कश्मीर को यह निर्देश देने के लिए कहा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को अदालत के सामने लाया जाए, जिन्हें कथित रूप से नजरबंद करके रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः IAF की ताकत बढ़ी, इजराइल ने लेजर गाइडेड स्पाइस बमों की पहली खेप भेजी; जानें कैसे दुश्मनों को करेगा तबाह

मीडिया पर प्रतिबंध हटाने की भी मांग
माकपा नेता सीताराम येचुरी की उस याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के बीमार नेता एम वाई तारिगामी से मिलने की अनुमति मांगी थी. शीर्ष अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ उन्हें वहां जाने की इजाजत दे दी थी. इस दौरान कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन की याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने कश्मीर में मीडिया पर लगाए प्रतिबंधों को हटाने की बात कही है.

HIGHLIGHTS

  • आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने से जुड़ी 8 याचिकाओं पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई.
  • एक याचिका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की भी है. उन्होंने गृह राज्य जाने की इजाजत मांगी है.
  • इन याचिकाओं पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एस. ए. बोबडे और एस. अब्दुल नजीर की बेंच करेगी सुनवाई.
Supreme Court Pleas Kasmir Article 35 Scrapped Chief Justices Ranjan Gogoi
Advertisment
Advertisment