Odisha Train Accident: ओडिशा में तीन ट्रेनों के हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं,1000 से अधिक लोग घायल हैं. मरने वाले में बच्चे, बूढ़े, महिला और जवान भी शामिल हैं. हादसे में जिन बच्चों के माता-पिता की जान चली गई है. उन बच्चों का खर्च अडानी फाउंडेशन उठाएगा. ट्रेन हादसे के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडा बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हादसे में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी अब अडानी ग्रुप उठाएगा. बता दें ट्रेन हादसे से पूरा देश सदमे में है. सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के परिजनों से मुआवाज दिया गया है. इसके साथ ही गौतम अडानी ने भी माता पिता का साया उठने वाले बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है. निश्चित तौर पर अनाथ बच्चों के लिए यह राहत भरी खबर है.
देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. अडानी ने ट्वीट किया ''उड़ीसा के रेल हादसे से हम सभी व्यथित और दुखी हैं. हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी ग्रुप उठाएगा. उन्होंने आगे लिखा कि पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है''.
उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं।
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 4, 2023
हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।
पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: Balasore Train Accident: रेल हादसे पर ममता का चौंकाने वाला बयान- बोली यह बात
तीन ट्रेनों के टकराने से हुआ हादसा
बता दें कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना साल की सबसे बड़ी ट्रेन एक्सीडेंट है. पिछले एक दशक में ऐसा ट्रेन हादसा नहीं हुआ जैसा 2 जून की शाम हुआ. ट्रेन दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. तीन ट्रेन के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ.
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी
ट्रेन हादसे के अगले दिन यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर में घटनास्थल का दौरा किया और ओडिशा के अस्पतालों में घायलों से मुलाकात कर उनका ढांढस बांधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है. इसमें दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.