बीजेपी सांसदों की कार्यशाला के दूसरे दिन पीएम मोदी ने मौके पर मौजूद सभी सांसदों को संबोधित किया. रविवार को कार्यशाला का दूसरा दिन था. पीएम मोदी ने सभी सांसदों से 2024 के चुनाव में जुटने के लिए कहा. साथ ही सांसदों को ये भी नसीहत दी कि वे कार्यकर्ता भाव से काम करें. कहीं भी अहंकार नहीं होना चाहिए. जो बूथ या सीट जहां से हारे वहां अभी से तैयारी में जुट जाएं. ताकि वहां जीत मिल सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि अपने परिवार के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे निभाएं, लेकिन परिवारवाद में न उलझें.
यह भी पढ़ें - 'दंगल' फिल्म के बाद इस गांव की लड़कियां ले रहीं कुश्ती की ट्रेनिंग, लाना चाहती हैं गोल्ड
पीएम मोदी और अन्य नेता पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग से निकल चुके हैं. पीएम मोदी सांसद की कार्यशाला 'अभ्यास वर्ग' में शामिल हुए थे. यह कार्यशाला राज्य सभा और लोकसभा के दोनों सांसदों की ओर से आयोजित किया गया था.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी सांसद की कार्य़शाला में शामिल हुए
- सांसदों को किया संबोधित
- 2024 के चुनाव में जुटने को कहा