अधीर रंजन चौधरी का वार- कांग्रेस ने कोरोना से निपटने के तरीके सुझाए, लेकिन सुनती नहीं मोदी सरकार

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना महामारी के निपटारे पर काम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Adhir Chaudhary

अधीर रंजन चौधरी का वार, बोले- कोरोना पर बात सुनती नहीं मोदी सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना महामारी की कहर बरपाती रफ्तार से हर किसी को दो चार होना पड़ा रहा है तो सियासत रंग भी खूब देखने को मिल रहा है. कोविड के संकट काल में जहां मरीजों की दिनों दिन बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं, वहीं लाशों के ढेरों पर जमकर राजनीति हो रही है. दल कोई भी, चाहे राज्य कोई भी...सरकारें महामारी के दौर में कोरोना से जंग लड़ रही हैं और विपक्ष साथ देने की बजाय टांग खींचने में लगा है. आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना महामारी के निपटारे पर काम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : राजस्थान में छूट के साथ 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने महामारी से निपटने के तरीके सुझाए, मगर सरकार नहीं है. उन्होंने कहा, 'झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मोदी जी सिर्फ बोलते हैं, सुनते नहीं है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए कह रहे हैं, क्या ऐसा हुआ? एक के बाद एक हमारे पार्टी नेतृत्व ने कोरोना वायरस से निपटने के तरीके सुझाए, लेकिन क्या यह सरकार सुनती है?'

गौरतलब है कि सोनिया गांधी से लेकर राहुल-प्रियंका समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता लगातार कोरोना के मसले पर सरकार को घेरे हुए हैं. कभी सोशल मीडिया तो कभी चिट्ठियों के जरिए कांग्रेसी लगातार मोदी सरकार को सुझाव भी दे रहे हैं. शनिवार को ही सरकार द्वारा राज्यों से म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित करने के लिए कहने के बाद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कमी और इस बीमारी को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं किए जाने पर लिखा था.

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण से हुई अब तक 3 लाख मौतें, डरा रही है मृत्यु दर 

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, 'सरकार ने राज्यों से महामारी रोग अधिनियम के तहत म्यूकोर्मिकोसिस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है. इसका मतलब है कि इसके इलाज के लिए पर्याप्त उत्पादन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और लागत मुक्त होनी चाहिए. उपचार की आवश्यकता वाले लोगों की रोगी देखभाल फ्री में होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए बिल्कुल आवश्यक है. हालांकि, बाजार में इसकी तीव्र कमी की खबरें हैं. इसके अलावा, बीमारी आयुष्मान भारत और अधिकांश अन्य स्वास्थ्य बीमा उत्पादों में शामिल नहीं है.'

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी प्रणाली के कुप्रबंधन के कारण अब भारत में कोविड संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी महामारी के तौर पर फैल गया है. राहुल गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, 'भारत में ही मोदी प्रणाली की अक्षमता के कारण कोविड महामारी के साथ-साथ ब्लैक फंगस की महामारी फैली है. टीकों के साथ-साथ दवाओं की भी कमी है. और इससे निपटने के लिए, प्रधानमंत्री लोगों को बर्तन बजाने और ताली बजाने के लिए कहेंगे.'

HIGHLIGHTS

  • कोरोना को लेकर सरकार पर हमलावर कांग्रेस
  • अधीर रंजन चौधरी ने लगाए सरकार पर आरोप
  • कहा- कोरोना पर बात सुनती नहीं मोदी सरकार
congress राहुल गांधी rahul gandhi Sonia Gandhi कांग्रेस adhir ranjan chowdhury अधीर रंजन चौधरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment