दिल्ली-मुंबई समेत कई जगहों के एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश, जानें क्या है वजह

जिन एयरपोर्ट को ये एडवायजरी जारी की गई है उनमें दिल्ली, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बेंगलुरु, हैदराबाह और कोचिन एयरपोर्ट शामिल है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
दिल्ली-मुंबई समेत कई जगहों के एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश, जानें क्या है वजह
Advertisment

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एक तरफ जहां घाटी में जवानों की तैनाती लगतार जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली-मुंबई समेत कई जगहों के एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सोसाइटी (BCAS) ने सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत सभी एयरपोर्ट को जांच में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने और आतंकी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करन के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: अनुच्‍छेद 370 : घाटी के बाद अब जम्‍मू में एक्‍शन, सर्वदलीय बैठक बुलाने पर लाल सिंह नजरबंद

जिन एयरपोर्ट को ये एडवायजरी जारी की गई है उनमें दिल्ली, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बेंगलुरु, हैदराबाह और कोचिन एयरपोर्ट शामिल है. इसके अलावा कुछ एयरलाइंस को भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें इंडिगो, स्पाइसजेट गो एयर, एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस भी शामिल है.

आतंकी हमले का खतरा

दरअसल इससे पहले आर्मी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं और हालात बिगड़ सकते हैं. इतना ही नहीं आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को भी अंजाम दे सकते हैं. आर्मी सूत्रों को मानें तो 15 अगस्त से पहले आतंकी IED ब्लास्ट, फिदायीन हमला कर सकते हैं. जैश-ए-मोहम्मद के करीब 5 अतंकियों का एक गुट इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 30-31 जुलाई को भारत में दाखिल हुआ है. 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत से ट्रेड के बाद अब 3 एयरस्पेस किए बंद

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एक पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. एक तरफ जहां बुधवार रात को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है. पहले से ही कंगाली झेल रहे पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. वहीं अब पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा. साथ ही कश्मीर मामले को यूएन में ले जाने की धमकी दी है.

Delhi Airport terrorist-attack Jammu and Kashmir advisory Airport Security
Advertisment
Advertisment
Advertisment