अधिवक्ताओं की हड़ताल कल भी, तीस हजारी में वकीलों ने ही संभाली सुरक्षा जिम्मेदारी

तीस हजारी अदालत में पुलिसकर्मियों के मौजूद नहीं रहने पर वकीलों ने वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली.

author-image
Ravindra Singh
New Update
उत्तर प्रदेश में वकीलों की बड़ी हड़ताल आज से, ये हैं मांग

दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की हड़ताल( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

दिल्ली की जिला अदालतों के वकीलों ने बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन काम से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि तीस हजारी अदालत में झड़प में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की उनकी मांग नहीं पूरी की गयी है. बार संघों के सदस्यों ने बुधवार को यह बात कही. वहीं, तीस हजारी अदालत में पुलिसकर्मियों के मौजूद नहीं रहने पर वकीलों ने वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली. जिला अदालतों में वकीलों ने दो नवंबर को तीस हजारी अदालत में उनके और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच झड़प का विरोध करते हुए चार नवंबर से काम करना बंद कर रखा है.

तीस हजारी अदालत में दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव जयवीर सिंह चौहान ने कहा, ‘‘न्याय होने तक बहिष्कार जारी रहेगा. हम दोषियों की गिरफ्तारी चाहते हैं. वादी अदालत में आ सकेंगे. उनका कल भी स्वागत किया जाएगा. हमने उनके लिए चाय-पानी की व्यवस्था करने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा कि तीस हजारी अदालत परिसर में कोई पुलिसकर्मी मौजूद न होने के कारण वकीलों ने ही सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली.

यह भी पढ़ें- तेज हवाओं के चलते Delhi-NCR में अब सांस लेना हुआ आसान, और कम होगा प्रदूषण (Air Pollution)

चौहान ने कहा, ‘‘हमने पुलिस को परिसर में प्रवेश करने से नहीं रोका है, वे खुद अंदर नहीं आना चाहते. बार ने वहां सुरक्षा का जिम्मा संभाला है. वकीलों ने अदालत परिसर में आने वाले वादियों की सुरक्षा जांच की.’’ दिल्ली में सभी जिला अदालतों के बार संघों की समन्वय समिति के महासचिव और साकेत बार एसोसिएशन के सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा, ‘‘हड़ताल जारी रहेगी. कल शांतिपूर्ण प्रदर्शन होंगे. वादियों को अंदर आने दिया जाएगा. उन्हें आज साकेत अदालत में नहीं आने दिया गया क्योंकि वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था. वहां सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. हमें कोई रास्ता निकालना होगा. अगर कोई पुलिसकर्मी नहीं आया तो वकील कल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सुरक्षा जांच करेंगे.’’ 

Source : भाषा

Tis hazari court Tis Hazari Violence Tis Hazari Court Controversy Strike in Delhi Lawyer Strike in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment