अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाके में 16 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के चेक प्वाइंट पर जब आत्मघाती हमलावर को रोका गया तो उसने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाके में 16 लोगों की मौत

काबुल में धमाका (फोटो- टोलो न्यूज)

Advertisment

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक बम बलास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घयाल हो गए हैं। धमाका उस समय हुआ जब अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम एक साल के निर्वासन के बाद अपने वतन वापस आए थे।

दोस्तम पिछले एक साल से तुर्की में रह रहे थे। जैसे ही वह काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकले तुरंत एक आत्मघाती विस्फोट हुआ। धमाके के कारण भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के चेक प्वाइंट पर जब आत्मघाती हमलावर को रोका गया तो उसने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया। स्थानीय समय के अनुसार घटना करीब दोपहर के आसपास की है। ब्लास्ट में नागरिक से ज्यादा जवान मारे गए हैं।

जिस समय ब्लास्ट हुआ लगभग उसी समय दोस्तम सरकारी अधिकारियों और समर्थकों के साथ एयरपोर्ट से निकल रहे थे। यौन उत्पीड़न के आरोप में उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम तुर्की में रह रहे थे।

और पढ़ेंः सोमवार को तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर पहली बार रवांडा जाएंगे PM मोदी

दोस्तम के प्रवक्ता ने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Source : News Nation Bureau

Afghanistan Blast kabul airport abdul rashid dostum
Advertisment
Advertisment
Advertisment