अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे बाद यहां की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. अफगानिस्तान के कई प्रांतों में तालिबानी लड़ाकों का खूनी खेल जारी है. वहीं इस बीच मंगलवार को भारतीय वायुसेना का विमान अन्य नागरिक समेत भारतीय दूतावास के अधिकारियों को लेकर काबुल से जामनगर पहुंच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान से काबुल में फंसे करीब 120 लोगों को भारत सुरक्षित लाया गया है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां की हालात बेहद ही खराब होती जा रही है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सोमवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार बयान देते हुए कहा कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां जारी संकट के बीच आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 6.08 बजे अफगानिस्तान के कई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के द्वारा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र मेघालय के उत्तर क्षेत्र स्थित तुरा में में बताया गया है. अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की है. सूत्रों से जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. जानिए पल-पल की ताजा अपडेट..
Source : News Nation Bureau