काबुल: भीड़ के पास जाकर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस और भीड़ के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस आतंकी हमले में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
काबुल: भीड़ के पास जाकर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत

काबुल में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस और भीड़ के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस आतंकी हमले में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के एक उप-प्रवक्ता ने यह बताया है, 'एक आत्मघाती आतंकी ने एक प्रर्दशन के लिए सुरक्षा उपलब्ध करवा रहे पुलिसकर्मियों के पास खुद को उड़ा लिया।'

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने बताया कि 20 शव घटनास्थल से निकाले जा चुके हैं, इनके अलावा 30 अन्य घायलों को भी हॉस्पिटलों में पहुंचाया गया है।

और पढ़ें: ट्रंप की आलोचना पर पाकिस्तानी मीडिया की सलाह- करें आत्मनिरीक्षण

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। एक अधिकारी ने बताया है कि हमले में मरने वाले लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

बता दें कि यह विरोर्ध प्रदर्शन शराब के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन के दौरान एक दुकानदार की मौत के विरोध में किया जा रहा था। इसी मौके का फायदा उठाकर आत्मघाती हमलावर ने भीड़ के नजदीक जाकर खुद को उड़ा लिया।

और पढ़ें: आतंक पर पाकिस्तान का 'डबल गेम' ट्रंप प्रशासन को नामंजूर- अमेरिका

HIGHLIGHTS

  • विरोध प्रदर्शन के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया
  • मरने वालों की संख्या 20 पहुंची, 30 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

Source : News Nation Bureau

afghanistan blast Kabul suicide blast 25 Wounded 11 killed
Advertisment
Advertisment
Advertisment