40 दिनों बाद पहली बार कोरोना केस 2 लाख से नीचे, मौतें भी कम

14 अप्रैल के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में कोरोना (Corona Virus) के नए मामलों की संख्या दो लाख से कम आई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
COVID 19

14 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में बड़ी राहत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अलग-अलग राज्यों में आंशिक लॉकडाउन (Corona Lockdown) औऱ पाबंदियों का असर अब दिखाई पड़ने लगा है. अभी कई दिनों से मामले 3 लाख से कम आ रहे थे और सोमवार को तो बहुत बड़ी राहत देखने में आई. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के दो लाख से कम मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि 14 अप्रैल के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में कोरोना (Corona Virus) के नए मामलों की संख्या दो लाख से कम आई. दूसरी राहत की बात यह है कि मौतों की संख्या में भी कमी आने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 3,496 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. बीते 3 मई के बाद यह पहली बार है जब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3500 के नीचे रही है. कोरोना के नए केसों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा रह रही है. 24 घंटे के दौरान देश में 3,26,671 लोग कोरोना फ्री हुए हैं.

24 घंटे में 1,95,685 नए केस और 3,496 मौतें
कोरोना संक्रमण के मामले में यह बहुत राहत की बात है. कोविड19इंडियाऑर्ग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1,95,685 नए केस सामने आए हैं और 3,496 मौतें हुई है. इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में कोरोना के 1,99,584 नए मामले सामने आए थे. ऐसे ही करीब 21 दिनों बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3500 से कम रही है. इससे पहले 3 मई को देश में कोरोना से 3,439 लोगों की जान गई थी.

यह भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान यास का पूर्वोत्तर राज्यों पर असर पड़ने का अंदेशा

सक्रिय मामले भी हो रहे कम
कोरोना के नए मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है. 3 मई के समय देश में 17.13 फीसदी सक्रिय मामले थे, जो अब घटकर 10 फीसदी से भी कम रह गए हैं. पिछले 2 हफ्तों में ऐक्टिव केसों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 26 लाख से नीचे आ गई है.

दिल्ली में कम हो रहा प्रकोप
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का प्रकोप कम होता दिखाई पड़ रहा है. राष्‍ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,550 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 207 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.52 फीसदी हो गया है. इस दौरान 4,375 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से अपने-अपने घर गए हैं. दिल्‍ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी हेल्‍थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः 19 कर्मचारियों की अनजान कंपनी करेगी भारत में 500 अरब डॉलर का निवेश!

महाराष्ट्र से भी राहत 
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र से भी अब राहत के संकेत मिलने लग गए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 42,320 लोग डिस्चार्ज हुए और 361 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में अब कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या घटकर 3,27,580 पहुंच गई हैं और वहीं कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 89,212 पहुंच गया है.

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1,95,685 नए केस
  • 14 अप्रैल के बाद यानी 40 दिनों बाद राहत की सांस
  • मृत्यु दर भी हुई कम. 4 हजार से नीचे पहुंचा आंकड़ा
covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 Corona Epidemic कोरोना संक्रमण कोरोना सक्रिय मामले Corona Lockdown कोरोना लॉकडाउन Death Rate Active case
Advertisment
Advertisment
Advertisment