पूरे 30 साल के बाद एक बार फिर आने वाले दिनों में आपके हाथ में एक रुपये के करारे नोट होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की नासिक नोट प्रिंटिंग प्रेस में 1 रुपये के नोट छापे जा रहे हैं।
इसके साथ ही 10, 20 और 50 रुपये के भी नए नोट छापे जा रहे हैं। पिछसे सप्ताह नासिक में करीब 5 करोड़ नोट छापे गए हैं जिसमें करीब 10 लाख नोट 1 रुपये के छापे गए हैं। 1 रु के इन नए नोटों को चलन में लाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों को भेज दिया गया है।
रिजर्व बैंक ने करीब 30 साल पहले 1 रुपये के नोट को छापना बंद कर दिया था। लेकिन 500 और 1000 रु के पुराने नोटों को बंद करने के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 के नए नोट के साथ ही 1 रु के नए नोटों को भी छापने का फैसला किया था। लगातार नोट छपाई की वजह से प्रिंटिंग प्रेस में स्याही की मांग बढ़ गई है।
बाजार में बड़े नए नोट बड़ी संख्या में नहीं आए हैं इसलिए लोगों के बीच छोटे नोटों की भारी किल्लत हो गई है शायद इसी वजह से सरकार ने 1 रु के नोट को दोबारा छापने का फैसला किया है।
Source : News Nation Bureau