चीन को बड़ा झटका, आर्मी के बाद अब ITBP ने हासिल किए पैंगोंग झील के महत्वपूर्ण मोर्चे

हेलमेट टॉप, ब्लैक टॉप और येलो बंप पर आर्मी, आईटीबीपी और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) की मोर्चेबंदी हो गई है . इन जगहों पर भारत ने रणनीतिक तौर पर बड़ी बढ़त बना ली है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
ITBP

आर्मी के बाद अब ITBP ने हासिल किए पेंगोंग झील के महत्वपूर्ण मोर्चे( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

भारत ने चीन को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. पूर्वी लद्दाख स्थित पेंगोंग झील के दक्षिणी किनारे की प्रमुख चोटियों पर भारतीय सेना की मोर्चेबंदी के बाद इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कम-से-कम 30 जवानों ने कुछ और नए और अहम मोर्चों पर झंडा गाड़ दिया. आईटीबीपी के जवानों ने रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण ब्लैक टॉप एरिया के पास नई जगहों पर अपनी मोर्चेबंदी कर ली.  पूर्वी लद्दाख में वास्तवितक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात चीनी सैनिकों की हर हरकत इन आईटीबीपी जवानों की साफ-साफ पकड़ में आती रहेगी.

यह भी पढ़ेंः चीनी सैनिकों ने अरुणाचल के सुबांसिर से 5 भारतीयों को किया अगवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटीबीपी जवान फुरचुक ला पास (Phuchuk La Pass) से गुजरते हुए ब्लैक टॉप तक पहुंचे हैं. फुरचुक ला पास 4,994 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. अब तक आईटीबीपी की तैनाती सिर्फ पेंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर स्थित फिंगर 2 और फिंगर 3 एरिया के पास धान सिंह पोस्ट पर ही हुआ करती थी. दूसरी तरफ खबर है कि आईटीबीपी के डीजीपी एसएस देसवाल करीब छह दिनों तक जवानों के साथ रहे. देसवाल ने 23 से 28 अगस्त तक सीमा का दौरा किया और बल की कई चौकियों पर गए.

यह भी पढ़ेंः चीन से हुआ युद्ध तो ये देश देंगे भारत का साथ, बन रही ये रणनीति

कई महत्वपूर्ण पोस्ट पर भारत का कब्जा
जानकारी के मुताबिक हेलमेट टॉप, ब्लैक टॉप और येलो बंप पर आर्मी, आईटीबीपी और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) की मोर्चेबंदी हो गई है और उन्हें सभी इन जगहों से सीधे चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के दक्षिणी छोर पर स्थित पोस्ट 4280 जबकि पश्चिम छोर पर स्थित डिगिंग एरिया और चुती चामला पर चल रही हर गतिविधी साफ-साफ दिख रही है. एक तरह से देखा जाए तो सेना ने भारतीय सीमा की किलेबंदी कर दी है.  आईटीबीपी के जवान अच्छी-खासी संख्या में चुशूल और तारा बॉर्डर आउटपोस्ट्स के पास तैनात हैं. चंडीगढ़ से अतिरिक्त कंपनियां एयरलिफ्ट की गई हैं. 

Source : News Nation Bureau

चीन ITBP India China Face Off Pangong Tso लद्दाख पैंगोंग आईटीबीपी जवान
Advertisment
Advertisment
Advertisment