ओबामा के बाद शरद पवार ने भी माना, राहुल गांधी में 'निरंतरता' की कमी

कांग्रेस के सहयोगी पवार ने हालांकि कांग्रेस नेता पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sharad Pawar Rahul Gandhi

शरद पवार ने भी राहुल गांधी में हैं कुछ कमियां.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ही नहीं अन्य गैर कांग्रेसी दल भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर निश्चिंत नहीं लगते हैं. अब राष्ट्रीय नेता के रूप में राहुल गांधी की साख पर टिप्पणी करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनमें कुछ हद तक 'निरंतरता' की कमी लगती है. कांग्रेस के सहयोगी पवार ने हालांकि कांग्रेस नेता पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई.

पवार ने भी कहा राहुल में निरंतरता की कमी
पवार का साक्षात्कार लोकमत मीडिया के अध्यक्ष और पूर्व सांसद विजय दर्डा ने किया. यह पूछे जाने पर कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने के लिए तैयार है, तो पवार ने कहा कि इस संबंध में कुछ सवाल हैं. उनमें निरंतरता की कमी लगती है. ओबामा ने हाल ही में प्रकाशित अपने संस्मरण में कहा था कि कांग्रेस नेता शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उस उत्सुक छात्र की तरह लगते हैं जिसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता और जुनून की कमी है.

यह भी पढ़ेंः Good News: IMF ने कहा पटरी पर लौट रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी का भविष्य
इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हम सभी के विचार को स्वीकार करें. उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश के नेतृत्व के बारे में कुछ भी कह सकता हूं, लेकिन मैं दूसरे देश के नेतृत्व के बारे में बात नहीं करूंगा. किसी को उस सीमा को बनाए रखना चाहिए. मुझे लगता है कि ओबामा ने उस सीमा को पार कर लिया.' कांग्रेस के भविष्य और यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी के लिए 'बाधा' बन रहे हैं तो पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः  LIVE: किसान आंदोलन का आज 9वां दिन, दूसरी बैठक में भी न निकला हल

ओबामा ने राहुल गांधी पर यह लिखा 
पिछले दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब लांच हुई. इसमें ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कई बातें कही. उन्होंने अपनी आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए उन्हें नर्वस और कम योग्यता वाला बताया. बराक ओबामा ने अपनी किताब में लिखा कि राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्स वर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे, लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है. 

Sharad pawar congress राहुल गांधी rahul gandhi कांग्रेस शरद पवार Barak Obama बराक ओबामा Weakness ए प्रॉमिस्ड लैंड निरंतरता की कमी
Advertisment
Advertisment
Advertisment