BECA समझौते के बाद चीन और पकिस्तान की अब खैर नहीं रहेगी. हर हलचल पर भारत की पैनी नजर होगी. भारतीय दौरे पर आए अमेरिका विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ भारत ने BECA समझौता किया है. क्या है ये समझौता जानें यहां...
·BECA का मतलब है Basic Exchange and Co-operation Agreement for Geo-Spatial Cooperation
· इस समझौता के बाद भारत अमेरिकी डिफेंस सेटेलाइट से जुटाई गयी जानकारी का इस्तेमाल कर सकेगा.
· अमेरिका भी भारत के डिफेंस सेटेलाइट से जुटाई गयी जानकारी का इस्तेमाल कर सकेगा.
· दोनों देशों के 216 सेटेलाइट (अमेरिका 208+भारत 8) दुश्मन की जानकारी साझा करेंगे.
· संवेदनशील भौगोलिक क्षेत्रों की अहम सूचनाएं रियल टाइम डाटा के साथ तुरंत ही भारत को मिल जाएगी.
· चीन और पाकिस्तान पर गहरी नज़र रखी जा सकेगी.
· इस समझौते के बाद एलएसी से लगे चीन के हिस्से के चप्पे-चप्पे की जानकारी भारत के पास होगी.
· चीन ने कहां कितनी मिसाइल तैनात कर रखी है, कहां कितने तोप तैनात हैं. ये जानकारी भी मिलेगी.
· चीन के किस एयरबेस पर कितने फाइटर प्लेन तैनात है, ये जानकारी मिल जाएगी.
· पीओके में कहां किस जगह पर क्या गतिविधियां चल रही हैं, ये जानकारी मिलेगी.
· पीओके के टेरर कैम्प की बारीक से बारीक जानकारी भारत के पास पास होगी.
· हाफिज सईद और मसूद अज़हर के टेरर कैम्प की जानकरी भारत के पास होगी.
· पीओके के किस हिस्से में घुसपैठ से पहले कहां लॉन्चिंग पैड बने हैं इसकी ज़्यादा डिटेल मिलेगी.
· 2016 में सेटेलाइट इमेज की मदद से ही भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था.
· 2019 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक में भी सैटेलाइट काफी मददगार साबित हुआ था.
· 1999 के कारगिल युद्ध में अगर BECA जैसा समझौता हो चुका होता, तो हम कम समय में युद्द जीत जाते, हमारे सैनिक कम संख्या में शहीद होते.
· चीन भारत के इर्द गिर्द समुद्र में, पहाड़ में या ज़मीन पर कहीं भी कुछ गड़बड़ करेगा तो हमें रियल टाइम में खबर मिल जाएगी.
डिफेंस सेटेलाइट से मिलेगा फायदा
· अमेरिका के डिफेंस सेटेलाइट
· यूएस के कुल 1,425 सैटेलाइट है.
· 1,425 सेटेलाइट में से 208 डिफेंस सेटेलाइट हैं.
· मिलिट्री सेटेलाइट का इस्तेमाल किसी ख़ास मिशन के लिए होता है.
· मिलिट्री सैटेलाइट का इस्तेमाल इंटेलिजेंस, नेविगेशन और मिलिट्री कम्युनिकेशन के लिए होता है.
भारत के डिफेंस सैटेलाइट
· भारत के पास कुल 47 ऑपरेशनल सेटेलाइट हैं.
· 47 में से 8 डिफेंस सैटेलाइट हैं.
· इन 8 सेटेलाइट का इस्तेमाल सेना के लिए होता है.
Source : News Nation Bureau