राहत... पिछले 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस और 3,747 मौतें

बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,66,317 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते 4 दिनों के बाद पहली बार कम हैं, वहीं मौतों का ग्राफ भी 4000 से नीचे गिरा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Death Rate

मृत्यु दर भी कम हो तो मिले राहत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में जारी कोरोना (Corona) हाहाकार से 4 दिनों बाद मामूली राहत मिली है. देश में 4 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,66,317 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते 4 दिनों के बाद पहली बार कम हैं, वहीं मौतों का ग्राफ भी 4000 से नीचे गिरा है. 24 घंटे के दौरान देश में 3,747 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है. इससे पहले लगातार दो दिनों से संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा (Death Rate) 4000 के पार जा रहा था. राहत की बात यह है कि नए मरीजों और कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों के बीच का फासला भी घटा है.

नए मरीजों और संक्रमितों का फासला घटा
आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,53,580 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. बीते कुछ दिनों के दौरान यह फासला एक लाख से ज्यादा का रहता था, लेकिन अब 10 हजार से भी कम का रह गया है. देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 37,41,368 हो गई है. इस वक्त स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,83,17,404 पहुंच चुकी है. हालांकि मृत्युदर 1.09 फीसदी बनी हुई है. 

यह भी पढ़ेंः चीन ने ही 2015 में जैविक युद्ध के लिए तैयार किया था कोरोना वायरस

महाराष्ट्र में एक महीने के बाद एक दिन में 50 हजार से कम केस
पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए और 572 लोगों की मौत हुई है. एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के मामले 50,000 से कम रहे हों. इससे पहले 5 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना के 47,288 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 60,000 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से BJP में आकर CM बनने वाले तीसरे नेता होंगे हेमंत बिस्वा सरमा

दिल्ली, यूपी में भी ग्राफ गिरा, लेकिन कर्नाटक में हालात अब भी बिगड़े
दिल्ली, केरल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के डेली मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन कर्नाटक में हालात अब भी बिगड़े हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है. वहीं, कोरोना से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • 4 दिनों बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से कम मामले
  • नए मरीजों और कोरोना संक्रमण से मुक्त मरीजों का फासला घटा
  • स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,83,17,404 पहुंच चुकी है
INDIA भारत corona-virus कोविड-19 corona COVID कोरोना संक्रमण Death Rate मृत्यु दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment